दिल्ली-NCR में झमाझम बारिश, उमस भरी गर्मी से लोगों को मिली राहत, कई जगहों पर जलभराव

दिल्ली-एनसीआर में सुबह-सुबह हुई बारिश ने उमस भरी गर्मी से राहत दी है। इससे मौसम सुहाना हो गया है. वहीं, इस झमाझम बारिश से कई जगह जलभराव भी हो गया।

फोटो: Getty Images
फोटो: Getty Images
user

नवजीवन डेस्क

दिल्ली-NCR में सुबह आज झमाझम बारिश हुई। खबरों के मुताबिक, दिल्ली के कई इलाकों में तेज बारिश हुई जबकि कहीं-कहीं हल्के बादल भी छाए रहे। बारिश के बाद लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली। IMD ने बारिश के कारण आज दिल्ली के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया है।

दिल्ली में कहां-कहां होगी बारिश 

उत्तरी दिल्ली, उत्तर-पश्चिम दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली, दक्षिण-पश्चिम दिल्ली, एनसीआर (गुरुग्राम, मानेसर) कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल, राजौंद, असंध, सफीदों, पानीपत में हल्की आंधी और बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।

आज इन राज्यों के लिए रेड और ऑरेंज अलर्ट

दूसरी ओर मौसम विभाग ने 23-26 जुलाई के दौरान गुजरात राज्य, कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र ,ओडिशा, कर्नाटक, पश्चिमी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, पूर्वी मध्य प्रदेश और केरल और माहे में तेज बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। इसके लिए IMD ने रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। 

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia