कोरोना वैक्सीन को लेकर परेशान करने वाली खबर! फाइजर की वैक्सीन लगाने के 2 दिन बाद इस देश में महिला की मौत
बताया जा रहा है कि पुर्तगाल के पोर्टो शहर में रहने वाली सोनिया एकेवेडो को वैक्सीन लगाए जाने के बाद कोई बुरा साइड इफेक्ट नहीं हुआ था। दो बच्चों की मां सोनिया Portuguese Institute of Oncology में काम करती थीं।
कोरोना के बाद अब दुनिया भर में बढ़ते इसके नए स्ट्रेन के खतरे के बीच एक और परेशान करने वाली खबर सामने आई है। जिस कोरोना वैक्सीन का इंतजार पूरी दुनिया पिछले 1 सालों से कर रही है, उससे मौत की भी खबर सामने आई है। हैरान करने वाली ये रिपोर्ट पुर्तगाल की है। जहां फाइजर की कोरोना वैक्सीन लगवाने के दो दिन बाद ही एक महिला की मौत हो गई।
आपको बता दें, 41 साल की महिला पेशे से स्वास्थ्य कर्मचारी थी। latinpost.com की रिपोर्ट के मुताबिक, फाइजर की वैक्सीन लगाने के करीब 48 घंटे बाद नए साल के दिन सोनिया एकेवेडो की अचानक ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि पुर्तगाल के पोर्टो शहर में रहने वाली सोनिया एकेवेडो को वैक्सीन लगाए जाने के बाद कोई बुरा साइड इफेक्ट नहीं हुआ था। दो बच्चों की मां सोनिया Portuguese Institute of Oncology में काम करती थीं।
इधर, पुर्गताल के हॉस्पिटल ने आधिकारी बयान में बताया कि 30 दिसंबर को सोनिया को वैक्सीन लगाई गई थी। इसके बाद हॉस्पिटल को किसी भी प्रकार के साइड इफेक्ट की जानकारी नहीं दी गई थी। वैक्सीन लगवाने के बाद सोनिया ने फेसबुक पर फोटो पोस्ट किया था और लिखा था कि कोविड-19 टीकाकरण हो गया।
पिता ने कहा कि उन्होंने 31 दिसंबर की शाम सोनिया के साथ न्यू ईयर ईव सेलिब्रेट किया था। वहीं, सोनिया की बेटी वैनिआ ने कहा कि उनकी मां ने बताया था कि जहां वैक्सीन लगाई गई है, वहां पर बस सामान्य दर्द हो रहा है। पको बता दें, पुर्तगाल की आबादी करीब एक करोड़ है, लेकिन यहां कोरोना वायरस के कुल मामले 4.27 लाख से अधिक हो चुके हैं और 7,118 लोगों की कोरोना से मौत भी हो चुकी है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia