स्वास्थ्य मंत्रालय ने घटाई लगभग 10 हजार एमबीबीएस सीटें, 68 नए मेडिकल कॉलेज भी नहीं ले पाएंगे दाखिला
सरकार ने 68 नए मेडिकल कॉलेजों को एडमिशन लेने के लिए प्रतिबंधित कर दिया है। इन 68 मेडिकल कॉलेजों में 31 सरकारीऔर 37 निजी कॉलेज शामिल हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश में एमबीबीएस कोर्स की लगभग 10430 हजार सीटें घटा दी हैं।
31 मई को जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, 82 मेडिकल कॉलेज 2018-19 सत्र के लिए छात्रों का एडमिशन नहीं ले पाएंगे।
सरकार ने 68 नए मेडिकल कॉलेजों को एडमिशन लेने के लिए प्रतिबंधित कर दिया है। इन 68 मेडिकल कॉलेजों में 31 सरकारी और 37 निजी कॉलेज शामिल हैं। खबरों में कहा गया है कि इन कॉलेजों के आने की वजह से इस साल एमबीबीएस की 9 हजार सीटें बढ़ जातीं। इस तरह से देखा जाए तो स्वास्थ्य मंत्रालय के फैसले से तकरीबन 19 हजार मेडिकल सीटों की कमी आई है।
ऐसा कहा जा रहा है कि मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (एमसीआई) की सिफारिशों के आधार पर यह फैसला लिया गया है।
आम तौर पर हर साल 7 लाख से ज्यादा छात्र एमबीबीएस के लिए आवेदन करते हैं, जिनमें तकरीबन 10 फीसदी छात्र सफल हो पाते हैं।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia