रूस में फंसे हरियाणवी युवा लगा रहे मदद की गुहार, सुरजेवाला का सवाल, क्या PM मोदी-सीएम नायब सैनी सुनेंगे इनकी व्यथा?

कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि इससे पहले भी रूस में बंधक लड़कों का विवरण इस प्रकार है, जिसके लिए हमने विदेश मंत्री एस जयशंकर से लड़कों को सुरक्षित घर वापस लाने के लिए इस मामले में हस्तक्षेप करने का आग्रह किया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

विदेशों में फंसे भारतीयों को स्वदेश लाने के मुद्दे पर अक्सर अपनी पीठ थपथपाने वाली केंद्र की मोदी सरकार को कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने हकीकत का आईना दिखाते हुए घेरा है। रूस में फंसे हरियाणा के लोगों से जुड़ी जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा करते हुए सुरजेवाला ने लिखा, "हरियाणा प्रदेश में बेरोजगारी के भयंकर आलम का सच और दर्दनाक कहानी👇

जमीन बेचकर लाखों युवा विदेश जाने को मजबूर,

युवाओं की पीड़ा और उनके साथ हो रहे अत्याचार से,

मोदी और नायब की बीजेपी सरकारें बन बैठी अनजान!

धमतान साहिब, नरवाना, (जींद) का एक बेबस और लाचार युवा, जो आज रूस मौत के साए में बंधक है, उसे प्रताड़ित किया जा रहा है और वे गंभीर संकट में हैं।"

कांग्रेस नेता ने आगे लिखा, "दिल हिलाने वाली बात यह है कि घर वापस आने के लिए माता-पिता को टेलीफोन और वीडियो कॉल पर उनकी जान के बदले परिजनों से ₹25 लाख की डिमांड की जा रही है। परिवार ने सब कुछ बेच दिया पर सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है।

➡️ क्या प्रधानमंत्री मोदी, श्रीमान नायब सैनी इस परिवार और युवा की व्यथा सुनेंगे?

➡️ क्या रूस में फंसे युवाओं को विदेश से वापिस अपने घर तक पहुंचाएंगी बीजेपी सरकारें?"


सुरजेवाला ने कहा, इससे पहले भी रूस में बंधक लड़कों का विवरण इस प्रकार है, जिसके लिए हमने विदेश मंत्री एस जयशंकर से लड़कों को सुरक्षित घर वापस लाने के लिए इस मामले में हस्तक्षेप करने का आग्रह किया:-👇

कैथल जिले के गांव मटोर निवासी 👇🏻

1. बलदेव, उम्र 32 वर्ष, पुत्र श्री महेंद्र सिंह,

2. राजेंद्र, उम्र 30 वर्ष, पुत्र श्री फूल सिंह

3. मोहित, उम्र 22 वर्ष, पुत्र श्री वेदप्रकाश

4. मंजीत, उम्र 22 वर्ष, पुत्र श्री राजपाल

5. साहिल, उम्र 22 वर्ष, पुत्र श्री भाग सिंह

6. रवि, उम्र 24 वर्ष, पुत्र श्री रामनिवास

7. जिला फतेहाबाद के गांव सुरेवाला से मनदीप,

8. जिला करनाल के गांव साम्भली से हर्ष, उम्र 19 वर्ष।

पर आज तक कुछ नहीं हुआ। कहीं देर न हो जाये, अब तो जागो सरकार।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia