हरियाणवी सिंगर राजू पंजाबी का निधन, 40 साल की उम्र में ली आखिरी सांस, इस बीमारी से थे पीड़ित

40 वर्षीय हरियाणवी सिंगर राजू पंजाबी पिछले 10 दिनों से पीलिया से ग्रसित थे, उनकी हालत गंभीर बनी हुई थी।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

हरियाणवी सिंगर राजू पंजाबी का लंबी बीमारी के चलते मंगलवार को हिसार के एक प्राइवेट अस्पताल में निधन हो गया। एक मेडिकल रिपोर्ट के मुताबिक, 40 वर्षीय सिंगर पिछले 10 दिनों से पीलिया से ग्रसित थे, उनकी हालत गंभीर बनी हुई थी।

राजू पंजाबी अपने हरियाणवी गाने 'देसी-देसी ना बोला कर छोरी रे' से सुर्खियों में आए थे। स्वास्थ्य में सुधार के बाद, उन्हें पहले छुट्टी दी गई थी। लेकिन, हालत बिगड़ने के बाद उन्हें फिर से अस्पताल में भर्ती कराया गया। कुछ दिनों पहले राजू पंजाबी ने अपना आखिरी गाना 'आपसे मिलके यारा हमको अच्छा लगा था' रिलीज किया था।


उन्होंने मशहूर हरियाणवी सिंगर और डांसर सपना चौधरी के साथ भी एक प्रोजेक्ट पर काम किया था। परिवार के एक सदस्य ने कहा, "उनका अंतिम संस्कार राजस्थान के हनुमानगढ़ में उनके पैतृक गांव रावतसर खेड़ा में किया जाएगा।"

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia