हरियाणा: गुरुग्राम में निर्माण स्थल पर मिट्टी धंसने से बड़ा हादसा, एक महिला मजदूर की मौत, तीन घायल

मजदूर निर्माण स्थल पर खुदाई के काम में लगे हुए थे, तभी मिट्टी का टीला उन पर ढह गया। मिट्टी धंसने से एक मजदूर की मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हो गए।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

पीटीआई (भाषा)

गुरुग्राम के साउथ सिटी-1 इलाके में मंगलवार को एक निर्माण स्थल पर मिट्टी धंसने से एक मजदूर की मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि चारों मजदूर एक ही परिवार के सदस्य हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने बताया कि लाला राम उर्फ लालू, उसकी पत्नी निर्मला उर्फ लाली और परिवार के दो अन्य सदस्य मोनिका और सोनिया सहित ग्यारह मजदूर निर्माण स्थल पर खुदाई के काम में लगे हुए थे, तभी दोपहर करीब तीन बजे मिट्टी का टीला उन पर ढह गया।

एक घंटे के बचाव अभियान के बाद चारों मजदूरों को बाहर निकाला गया। उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां मोनिका को मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने कहा कि अन्य तीन का इलाज चल रहा है और वे खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं।

सेक्टर-40 पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक मनोज वर्मा ने कहा, "हमें अब तक कोई शिकायत नहीं मिली है, लेकिन मामले की जांच कर रहे हैं। महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए शवगृह में रखा गया है।"

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia