हरियाणा में भी शुरु हुआ वीकेंड कोरोना लॉकडाउन, 9 जिलों में 3 मई तक रहेंगी सख्त पाबंदियां
बेकाबू होते कोरोना को नियंत्रित करने के लिए हरियाणा ने भी वीकेंड लॉकडाउन लागू करने का ऐलान किया है। सरकारी ऐलान के मुताबिक राज्य के 9 जिलों में अब 3 मई तक लॉकडाउन रहेगा।
हरियाणा के नौ जिलों में वीकेंड लॉकडाउन लगा दिया गया है। इनमें पंचकूला, गुरुग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत, रोहतक,करनाल, हिसार, सिरसा और फतेहाबाद शामिल हैं। इन जिलों में 30 अप्रैल रात दस बजे से लॉकडाउन लगेगा और सोमवार तीन मई सुबह पांच बजे तक जारी रहेगा। यह आदेश हरियाणा राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की तरफ से जारी किए गए हैं। इस बारे में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने ट्वीट करके भी जानकारी दी है।
इसी के साथ कोरोना संक्रमण को देखते हुए 31 मई तक सभी आंगनबाड़ी, क्रेच, सरकारी-गैर सरकारी कालेज, कोचिंग संस्थान, आईटीआई, लाइब्रेरी, प्रशिक्षण संस्थान बंद कर दिए गए हैं।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia