हरियाणा विधानसभा चुनाव: सुरजेवाला बोले- सत्ता नहीं बल्कि व्यवस्था परिवर्तन के लिए चुनाव, BJP ने जीना किया दूभर

कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘महंगाई के कारण रोजी रोटी का निवाला छीन चुका है। देश का युवा दर दर की ठोकरें खाने को मजबूर है। प्रदेश के लाखों युवा कच्ची नौकरी के लिए दर दर की ठोकरें खा रहे हैं। यह चुनाव खेती, मजदूरी और आढ़त बचाने का चुनाव है।’’

फोटो: Getty Images
फोटो: Getty Images
user

नवजीवन डेस्क

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि हरियाणा विधानसभा का चुनाव केवल सत्ता परिवर्तन के लिये नहीं बल्कि व्यवस्था परिवर्तन के लिये हो रहा है। सुरजेवाला ने कहा, ‘‘यह आम नागरिकों की रोजी रोटी बचाने का और बेरोजगारी पर काबू पाने का चुनाव है। गृहणियों पर पड़ रही महंगाई की मार से छुटकारा पाने का चुनाव है।’’

कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘महंगाई के कारण रोजी रोटी का निवाला छीन चुका है। देश का युवा दर दर की ठोकरें खाने को मजबूर है। प्रदेश के लाखों युवा कच्ची नौकरी के लिए दर दर की ठोकरें खा रहे हैं। यह चुनाव खेती, मजदूरी और आढ़त बचाने का चुनाव है।’’

नरवाना की कपास मंडी में परिवर्तन रैली को संबोधित करते हुये सुरजेवाला ने कहा, ‘‘बीजेपी सरकार ने पिछले दस वर्षों में लोगों का जीना दुभर कर दिया है, बेरोजगारों के साथ निरंतर मजाक होता रहा। पेपर लीक की घटनाओं ने युवाओं की जिंदगी बर्बाद कर दी। प्रदेश में 47 बार पेपर लीक हुए।’’ उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार फार्म भरवाने के नाम पर एक हजार करोड़ रुपये जमा कर चुकी है।


सुरजेवाला ने प्रदेश सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि बीजेपी-जेजेपी का डीएनए किसान एवं मजदूर विरोधी रहा है। उन्होंने कहा कि बीजेपी की तानाशाही सरकार ने देश और प्रदेश के किसानों एवं मजदूरों की पीठ मे छुरा घोंपने का काम किया है। किसानों ने अपना हक मांगा, तो उन्हें लाठियों से पीटा गया।’’ उन्होंने दावा किया, ‘‘जब राहुल गांधी देश के प्रधानमंत्री बनेंगे तो न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की गारंटी का कानून बना दिया जाएगा।’’

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia