हरियाणा विधानसभा चुनाव: हुड्डा बोले- कांग्रेस की सरकार आने पर एक साल के भीतर एक लाख नौकरियां दी जाएंगी

पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा ने दावा किया कि राज्य के लोगों ने बीजेपी को सत्ता से बाहर करने और कांग्रेस की सरकार लाने का मन बना लिया है।

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा
user

नवजीवन डेस्क

कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा नेवादा किया कि अगर हरियाणा में उनकी पार्टी की सरकार बनी तो एक साल के भीतर एक लाख नौकरियां दी जाएंगी। बता दें कि हरियाणा की सभी विधानसभा सीट पर एक अक्टूबर को चुनाव होंगे और चार अक्टूबर को नतीजों का ऐलान किया जाएगा।

हरियाणा विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि कांग्रेस के घोषणापत्र में उन सभी कार्यों का उल्लेख होगा जो सरकार बनने पर पार्टी पूरा करेगी। हुड्डा ने निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव तारीख का ऐलान किए जाने के बाद कहा, ''जल्द ही पार्टी का घोषणापत्र जारी किया जाएगा और इसमें सरकार के पांच साल के कामकाज का पूरा खाका होगा।''

पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा ने दावा किया कि राज्य के लोगों ने बीजेपी को सत्ता से बाहर करने और कांग्रेस की सरकार लाने का मन बना लिया है।

हुड्डा ने कहा, "कांग्रेस की सरकार बनते ही एक साल के भीतर एक लाख स्थायी भर्तियां की जाएंगी। योग्यता के आधार पर नौकरियां दी जाएंगी।"

हुड्डा ने कांग्रेस के कुछ चुनावी वादों को दोहराया, जिसमें, बुजुर्गों को 6,000 रुपये मासिक पेंशन, सरकारी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना की बहाली, 500 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर और 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली शामिल हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia