हरियाणा विधानसभा चुनाव: सरकार बनाने में 22 फीसदी युवा निभाएंगे अहम भूमिका, जानें क्या है गणित

निर्वाचन आयोग के मुताबिक, हरियाणा में 40,67,413 मतदाता 20 से 29 के हैं और 44,92,809 मतदाता 30 से 39 साल के हैं। 1.83 करोड़ मतदाताओं में से पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं की संख्या 3,82,446 है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

हरियाणा विधानसभा की 90 सीटों के लिए थोड़ी देर में मतदान शुरू होगा। सबकी निगाहें चुनाव पर टिकी हुई हैं। इस चुनाव में 20 से 29 साल के करीब 22 प्रतिशत मतदाता मुख्य भूमिका निभाते नजर आएंगे। ऐसा सामाजिक विश्लेषकों का मानना है।

निर्वाचन आयोग के मुताबिक, 40,67,413 मतदाता 20 से 29 के हैं और 44,92,809 मतदाता 30 से 39 साल के हैं। 1.83 करोड़ मतदाताओं में से पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं की संख्या 3,82,446 है।


राज्य में 80 से ज्यादा आयु वर्ग में 4,18,961 मतदाता हैं। 40 से 49 आयु वर्ग में कुल 35,67,536 मतदाता हैं। 50 से 59 आयु वर्ग में 27,90,783 मतदाता, 60-69 आयु वर्ग में 17,39,664 मतदाता और 70-79 आयु वर्ग में 8,22,958 मतदाता हैं।

राज्य में पुरुष मतदाता 98.7 लाख और महिला मतदाता 85.1 लाख हैं और थर्ड जेंडर में 252 मतदाता हैं। 19,578 मतदान केंद्र में से 153 सहायक मतदान केंद्र हैं।

राज्य में मतदान को लेकर मतदाओं को जागरूक करने की चुनाव आयोग ने पूरी कोशिश की। एक निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि प्रचार अभियान का मकसद बड़ी संख्या में मतदाताओं को बाहर लाना और 21 अक्टूबर को 90 विधानसभा सीटों के लिए अपने मताधिकार के इस्तेमाल के लिए प्रोत्साहित करने पर है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia