दुनिया के आधे सबसे गरीब लोगों को तत्काल कर्ज राहत की जरूरत, UNDP ने वैश्विक संकट के और गहराने की दी चेतावनी

इसमें कहा गया है कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय को तब तक इंतजार नहीं करना चाहिए जब तक कि ब्याज दरें कम न हों या वैश्विक मंदी कार्रवाई करने के लिए शुरू न हो जाए। साथ ही कहा कि लंबे समय तक विकास संकट को टालने का अब समय आ गया है।

फोटोः IANS
फोटोः IANS
user

नवजीवन डेस्क

संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (यूएनडीपी) ने मंगलवार को कहा कि 54 विकासशील देशों में दुनिया के आधे से अधिक सबसे गरीब लोगों को 'वैश्विक संकट' के परिणामस्वरूप तत्काल ऋण राहत की आवश्यकता है। यूएनडीपी ने इस वैश्विक संकट के और गहराने की आशंका जताई है।

कॉमन फ्रेमवर्क मुख्य अंतरराष्ट्रीय ऋण राहत प्रस्ताव है जो आज कर्ज संकट से पीड़ित कुछ देशों के लिए खुला है। समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, इसने एक नए पेपर में निष्क्रियता के जोखिमों की चेतावनी दी, यह देखते हुए कि अगर इन देशों को प्रभावी ऋण पुनर्गठन तक पहुंच नहीं मिली, तो गरीबी बढ़ेगी और जलवायु अनुकूलन और शमन में निवेश की सख्त जरूरत नहीं होगी।


अखबार ने कहा कि गंभीर कर्ज की समस्या वाले 54 देशों में दुनिया के शीर्ष 50 सबसे अधिक जलवायु संवेदनशील देशों में से 28 शामिल हैं। इसमें कहा गया है कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय को तब तक इंतजार नहीं करना चाहिए जब तक कि ब्याज दरें कम न हों या वैश्विक मंदी कार्रवाई करने के लिए शुरू न हो जाए। साथ ही कहा कि लंबे समय तक विकास संकट को टालने का समय अब है।

कार्यक्रम के प्रशासक अचिम स्टेनर ने कहा कि अमीर देशों के लिए ऋण राहत, निगलने के लिए 'एक छोटी सी गोली' होगी, फिर भी दुनिया के सबसे गरीब लोगों के लिए निष्क्रियता की कीमत क्रूर है। स्टीनर ने एक बयान में कहा, "हम विकासशील अर्थव्यवस्था के कर्ज के बोझ के प्रबंधन में बहुत देर से, बहुत कम राहत देने की गलती को दोहराने का जोखिम नहीं उठा सकते।"

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia