तेल की बढ़ती कीमतों पर हार्दिक का सुझाव, ‘पेट्रोल पंप का नाम बदलकर पीएम वसूली केंद्र रखे तो कैसा रहेगा’

अहमदाबाद में पटेल समुदाय के नेता हार्दिक पटेल का अनिश्चितकालीन अनशन जारी है। इस बीच उन्होंने देश में पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

गुजरात में पटेल समुदाय को आरक्षण और किसानों की कर्जमाफी की मांग को लेकर अमदाबाद में हार्दिक पटेल के अनशन का 18वां दिन है। देश में पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर हार्दिक पटेल ने मोदी सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “ओ विकास मैं सोच रहा था, पेट्रोल पंप का नाम बदलकर ‘प्रधानमंत्री वसूली केंद्र’ रखे तो कैसा रहेगा।”

एक अन्यू ट्वीट में उन्होंने यूपीए सरकार के दौरान तेल की कीमतों का मोदी सरकार के कार्यकाल से तुलना की। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “कच्चे तेल की कीमत जुलाई 2008 में 132 डॉलर; दिल्ली में तेल के दाम 50.62 रुपये प्रति लीटर, कच्चे तेल की कीमत जनवरी 2016 में सिर्फ 30.5 डॉलर; दिल्ली में तेल के दाम 59.99 रुपये प्रति लीटर, यानी कच्चे तेल की कीमत 132 से 30.5 डॉलर, कुल 75% गिरी, लेकिन कीमत 18% बढ़ी।”

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 11 Sep 2018, 11:08 AM