गुजरात निकाय चुनाव रिजल्ट LIVE: नतीजे आने जारी, जानें किसने मारी बाजी, अब तक किसे मिली कितनी सीटें
गुजरात में नगरपालिका, जिला पंचायत और तालुक पंचायतों के लिए हुए चुनाव के नतीजे आने जारी हैं। राज्य की 81 नगरपालिकाओं, 31 जिला पंचायतों और 231 तालुका पंचायतों के लिए रविवार को 60 फीसदी से ज्यादा मतदान हुए थे। कुल 8,235 सीटों पर चुनाव हुए।
गुजरात नगरपालिका चुनाव में बीजेपी की 2085 सीटों पर जीत, कांग्रेस को 388 पर कामयाबी
गुजरात नगरपालिका चुनाव में बीजेपी को भारी जीत मिली है। बीजेपी ने अब तक 2085 सीटों पर जीत हासिल कर ली है। वहीं कांग्रेस को 388 सीटों पर कामयाबी मिली है।
गोधरा में 7 सीटों पर AIMIM को मिली जीत
ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने गोधरा में शानदार प्रदर्शन किया है। गोधरा की 44 सीटों में से एआईएमआईएम ने 8 सीटों पर चुनाव लड़ा और उसमें 7 में जीत हासिल की। इसके अलावा भरुच में भी एक सीट पर जीत हासिल हुई है।
गुजरात: जिला पंचायत चुनावों में बीजेपी ने 735 सीटें जीतीं, कांग्रेस ने 157 सींटे और AAP 2 सीटें जीतीं
गुजरात: नगर पालिका चुनाव में बीजेपी ने 1,967 सीटें जीतीं, कांग्रेस ने 356 सीटें और AAP ने 9 सीटें जीतीं
एआईएमआईएम की जीत पर ओवैसी की बधाई
असदुद्दीन ओवैसी ने गुजरात के मोडासा में एआईएमआईएम की जीत पर ट्वीट करते हुए कहा कि मोडासा के लोगों की ओर से प्यार देने और उनके वोट के लिए भरोसा करने पर एआईएमआईएम आभारी है। अब हम मोडासा में मुख्य विपक्षी दल हैं और इंशाल्लाह हम अपनी सर्वोत्तम क्षमताओं के साथ पूरी भूमिका निभाएंगे। हमारी गुजरात चुनाव टीम और नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों को इसके लिए बधाई।
महेसाना में बीजेपी का जश्न
महेसाना में जीत के बाद बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने जमकर जश्न मनाया।
देश में सक्रिय मामलों की संख्या अब सिर्फ 1,68,000 है: स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण
स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण, “देश में सक्रिय मामलों की संख्या अब सिर्फ 1,68,000 है। अभी तक हम 21 करोड़ से ज्यादा टेस्ट कर चुके हैं। पॉजिटिविटी रेट 5.11 फीसदी है। मृत्यु दर 1.41 फीसदी है। केरल और महाराष्ट्र मे सक्रिय मामलों के 75 फीसदी मामले हैं।”
गुजरात स्थानीय निकाय चुनाव रिजल्ट से जुड़े ताजा अपडेट
गुजरात के 31 जिला पंचायत की 980 सीटों की मतगणना में से अब तक 439 बैठकों के नतीजे घोषित किए जा चुके हैं। इनमें 356 पर बीजेपी, 79 पर कांग्रेस और एक पर आम आदमी पार्टी और बीएसपी के प्रत्याशी की जीत हुई है। 81 नगरपालिका की 2720 बैठक में से 1145 बैठक पर बीजेपी, 209 बैठक पर कांग्रेस, AAP के 2 उम्मेदवार की जीत, बीएसपी के 2, अन्य के 10 उम्मीदवारो की जीत हुई है।
मोडासा नगरपालिका चुनाव: एआईएमआईएम के 12 में से 9 उम्मीदवार चुनाव जीते
अरावली जिले के मोडासा नगरपालिका चुनाव में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के 12 में से 9 उम्मीदवार चुनाव जीत गए हैं।
सूरत के निकाय चुनावों में अच्छे प्रदर्शन के बाद गुजरात के ग्रामीण इलाकों में भी आप ने बनाई पैठ
सूरत के निकाय चुनावों में अच्छे प्रदर्शन के बाद गुजरात के ग्रामीण इलाकों में भी आप ने बनाई पैठ। कई पंचायत क्षेत्रों में हासिल की जीत।
सभी जिला पंचायत में बीजेपी जीत के करीब है: सी आर पाटिल
गुजरात बीजेपी के अध्यक्ष सी आर पाटिल ने कहा की सभी जिला पंचायत में बीजेपी जीत के करीब है।
गुजरात स्थानीय निकाय चुनाव रिजल्ट
गुजरात के 31 जिल्ला पंचायत की 980 सीटों की मतगणना में से अब तक 439 बैठकों के परिणाम घोषित किए जा चुके हैं। इनमें से 356 पर बीजेपी, 79 पर कांग्रेस और एक बैठक पर AAP ओर बीएसपी के उम्मीदवार की जीत हुई है।
81 नगरपालिका की 2720 बैठक में से
1145 बैठक पर बीजेपी
209 बैठक पर कांग्रेस
आप के 2 उम्मीदवार की जीत
बीएसपी के 2 उम्मीदवार की जीत
अन्य के 10 उम्मीदवारो की जीत हुई है
231 तालुका पंचायत की 4774 बैठक में से:
1605 बैठक पर बीजेपी
615 बैठक पर कांग्रेस
अन्य 6 पर जीत
आप 16 पर जीत
बीएसपी 5 बैठक पर विजयी रही
आम आदमी पार्टी के खाते में अब तक 46 सीटें
आम आदमी पार्टी ने गुजरात निकाय चुनाव में अच्छा प्रदर्शन किया है। अब तक जिला पंचायत की 6, तहसील पंचायत की 18, नगरपालिका की 22 सीटें जीत चुकी है। अब तक कुल 46 सीटें आम आदमी पार्टी के खाते में आ चुकी हैं।
अहमदाबाद जिला पंचायत में बीजेपी को बहुमत फिर भी सत्ता से दूर
अहमदाबाद जिला पंचायत में बीजेपी ने 19 और कांग्रेस ने 3 सीटों पर जीत दर्ज की है। अहमदाबाद जिला पंचायत एसटी सीट होने की वजह से कांग्रेस के एसटी उमिद्वार जीते हैं। वही प्रमुख पद पर बेठेंगे।
गीरसोमनाथ के सुत्रापाडा तहसील पंचायत में बीजेपी के उम्मीदवार की एक वोट से जीत
गीरसोमनाथ के सुत्रापाडा तहसील पंचायत में बीजेपी के उम्मीदवार की एक वोट से जीत हुई है। वहीं, अमरेली के धारी में भाडेल सीट पर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार की दो वोटों से जीत हुई है।
गुजरात स्थानीय निकाय चुनाव रिजल्ट से जुड़ा ये है ताजा अपडेट
231 तालुका पंचायत की 4774 बैठक में से 1349 बैठकों के नतीजों का ऐलान अब तक कर दिया गया है। इनमें से 962 बैठक पर बीजेपी, 359 बैठक पर कांग्रेस, अन्य ने 21 पर जीत दर्ज की है। वहीं, आम आदमी पार्टी 10 पर और बहुजन समाज पार्टी ने 3 पर जीत की है।
गुजरात स्थानीय निकाय चुनाव रिजल्ट से जुड़ा ताजा अपडेट
81 नगरपालिकाओं में से 7 नगरपालिका पर बीजेपी ने जीत दर्ज कर ली है। नगरपालिका की 2720 सीट में से 887 के शुरुआती रुझानों में 699 पर बीजेपी, 140 पर कांग्रेस और 44 पर अन्य आगे हैं। वहीं, 231 तालुका पंचायत की 4774 सीटों में से 1018 पर शरुआती रुझानों में 744 पर बीजेपी और 239 पर कांग्रेस और 35 पर अन्य आगे हैं।
गुजरात स्थानीय निकाय चुनाव में आम आदमी पार्टी अच्छा प्रदर्शन
गुजरात में नगर निगम चुनाव के बाद आम आदमी पार्टी ने नगरपालिका, जिला पंचायत और तालुका चुनाव में अच्छा प्रदर्शन किया है। रिपोर्ट के मुताबिक, दोपहर 11:30 बजे तक आम आदमी पार्टी 46 सीटे जीत चुकी है।
गुजरात स्थानीय निकाय चुनाव से जुड़ा ताजा अपडेट
231 तालुक पंचायतों में 73 पर बीजेपी, 11 कांग्रेस और 3 पर अन्य आगे चल रहे हैं। 31 जिला पंचायतों में से 28 सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है। 81 नगरपालिकाओं में से बीजेपी 60 पर, कांग्रेस 6 पर और एक पर अन्य आगे है।
कड़ी नगरपालिका के नतीजे
कड़ी नगरपालिका के नतीजों के मुताबिक, 9 वार्ड कि 36 सीटों में 35 सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज की है। 81 नगर निगम, 31 जिला पंचायत और 231 तालुका पंचायत के लिए हुए चुनावों मतगणना जारी है।
गुजरात स्थानीय निकाय चुनाव मैदान में किसने कितने प्रत्याशी उतारे हैं?
गुजरात स्थानीय निकाय चुनाव मैदान में बीजेपी ने 8,161 उम्मीदवार, कांग्रेस ने 7,778 और आम आदमी पार्टी ने 2,090 उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं।
गुजरात स्थानीय निकाय चुनाव रिजल्ट: ये हे ताजा अपडेट
31 जिला पंचायत की 980 सीटों में से 70 सीटों के शुरुआती रुझानों में बीजेपी 62 पर आगे चल रही है, वहीं कांग्रेस 6 और अन्य दो पर आगे हैं। वहीं, 91 नगरपालिकाओं की 2720 सीटों में से 420 सीटों की मतगणना में 352 पर बीजेपी, 47 सीटों पर कांग्रेस और 21 पर अन्य आगे हैं। 231 तहसील पंचायक की 4774 सीटों में से 392 पर बीजेपी, 125 पर कांग्रेस और 19 पर अन्य आगे हैं।
गुजरात जिला पंचायत चुनाव रिजल्ट: 48 सीटों पर बीजेपी और चार पर कांग्रेस आगे
गुजरात जिला पंचायत की 980 सीटों को लिए मतगणना चल रही है। बीजेपी 48 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं, कांग्रेस 4 और दो पर अन्य आगे है।
तहसील पंचायत की 4774 सीटों में से 338 पर बीजेपी, और 85 पर कांग्रेस आगे
गुजरात में तहसील पंचायत की 4774 सीटों में से 338 पर बीजेपी, और 85 पर कांग्रेस आगे है। वहीं नगरपालिका की 2720 में से 310 पर बीजेपी और 41 पर कांग्रेस आगे चल रही है।
मोरबी नगरपालिका के वार्ड नंबर- 1 में कांग्रेस का पैनल जीता
मोरबी नगरपालिका के वार्ड नंबर- 1 में कांग्रेस का पैनल जीता है। वहीं, भरूच के अमोड नगरपालिका के वार्ड नंबर-1 में बीजेपी के पैनल की जीत हुई है। मेहसाणा के उंजा नगरपालिका वार्ड नंबर- 1 बीजेपी का पैनल जीता है।
गुजरात स्थानीय निकाय चुनाव रिजल्ट: नतीजे आने हुए शुरू, जानें किसने कहां से मारी बाजी, कौन पड़ा किस पर भारी?
गुजरात में नगरपालिका, जिला पंचायत और तालुक पंचायतों के लिए हुए चुनाव के नतीजे आने शुरू हो गए हैं। राज्य की 81 नगरपालिकाओं, 31 जिला पंचायतों और 231 तालुका पंचायतों के लिए रविवार को 60 फीसदी से ज्यादा मतदान हुए थे। कुल 8,235 सीटों पर चुनाव हुए।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia