गुजरात चुनाव: राहुल बोले- वोट डालकर लोकतंत्र के इस पर्व को बनाएं सफल, कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने भी की मतदान की अपील
राहुल गांधी ने ट्वीट करके कहा कि गुजरात के सभी भाई बहनों से अपील है, वोट करें… रोजगार के लिए, सस्ते गैस सिलेंडर के लिए, किसानों की कर्ज़ा माफी के लिए, गुजरात के प्रगतिशील भविष्य के लिए, भारी संख्या में मतदान करें और लोकतंत्र के इस पर्व को सफल बनाएं।
गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए आज सुबह 8 बजे से वोटिंग जारी है। शाम 5 बजे तक वोटिंग होगी। कड़ी सुरक्षा के बीच वोट डाले जा रहे हैं। इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लोगों से अपील की है। उन्होंने ट्वीट करके कहा कि गुजरात के सभी भाई बहनों से अपील है, वोट करें… रोज़गार के लिए, सस्ते गैस सिलेंडर के लिए, किसानों की कर्ज़ा माफी के लिए, गुजरात के प्रगतिशील भविष्य के लिए, भारी संख्या में मतदान करें और लोकतंत्र के इस पर्व को सफल बनाएं।
वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, “गुजरात की 7 करोड़ जनता परिवर्तन के लिए एकजुट है। मतदान में भागीदारी लोकतंत्र की आत्मा होती है। इस बार गुजरात में पहली बार वोट डाल रहे युवा साथियों का बहुत-बहुत स्वागत।”
बता दें कि चुनाव के पहले चरण में 39 राजनीतिक दलों के 788 उम्मीधदवार मैदान में हैं। इनमें 70 महिलाएं भी शामिल हैं। इस चरण में कुल दो करोड़ 39 लाख 76 हजार 670 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। इनमें 12433362 पुरुष, जबकि 11542811 महिलाएं और 497 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं। इस चुनाव में पहली बार वोट करने वाले 18 से 19 वर्ष के युवा मतदाताओं की संख्यार 574560 है। वहीं 99 वर्ष से अधिक की आयु वाले 4945 मतदाता हैं।
बता दें कि गुजरात में दो चरणों में मतदान होना है। पहले चरण का मतदान एक दिसंबर यानी आज हो रहा है, जबकि दूसरे चरण का मतदान पांच दिसंबर को होना है। दूसरे चरण की 83 सीटों के लिए 833 उम्मीदवारों का प्रचार 3 दिसंबर तक चलेगा। जबकि नतीजे 8 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia