गुजरात चुनाव: मल्लिकार्जुन खड़गे ने जनता से जुड़े बड़े मुद्दों पर BJP और PM मोदी को घेरा, पूछे कई तीखे सवाल
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि गुजरात की शिक्षा के स्तर को बीजेपी ने गिराया, बच्चों का भविष्य बिगाड़ा। गुजरात में शिक्षकों के 28,000 पद खाली पड़े हैं। 700 प्राथमिक विद्यालयों का संचालन एक ही शिक्षक द्वारा किया जा रहा है।
गुजरात में पहले चरण के चुनाव प्रचार का शोर आज थम जाएगा। इस बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने गुजरात से जुड़े अहम मुद्दों को उठाया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी पार्टी बीजेपी से सवाल पूछे। खड़गे ने ट्वीट कर कहा, “नरेंद्र मोदी जी, यूं इधर-उधर की बात मत कीजिये, ये बताइये कि काफिला क्यूं लुटा? क्यों गुजरात का हर वर्ग - युवा, किसान, महिला, छोटा व्यापारी, दलित, आदिवासी, पिछड़ा वर्ग सब बीजेपी से त्रस्त हैं !”
खड़गे ने कहा, “गुजरात के लोगों की आमदनी, राष्ट्रीय औसत से है कम! नोटबंदी, गलत GST और कोरोना काल में मदद न मिलने से गुजरात के हर वर्ग की कमर तोड़ दी है। महंगाई के लगातार झटकों से जनता का जीना दुश्वार हो गया है। आटा-दाल, दूध, बच्चों की पेंसिल, दवाई, इलाज सब पर GST लगा दिया गया है।”
खड़गे ने किसानों से जुड़े मुद्दों को उठाते हुए बीजेपी से सवाल पूछा, उन्होंने कहा, “गुजरात के किसानों से धोखा, MSP बढ़ोतरी निम्न स्तर पर! मोदी जी ने देश के किसानों से वादा किया था कि Cost+50 फीसदी MSP देंगे। ये किसानों के साथ सबसे बड़ा विश्वासघात निकला! गुजरात के किसान भी उर्वरक, डीज़ल, GST, बिजली और लागत की बढ़ती कीमतों से तंग आ चुके हैं।”
उन्होंने दलितों और आदिवासियों के मुद्दे पर भी राज्य की सत्तारूण बीजेपी को घेरा है। उन्होंने कहा, “दलितों और आदिवासियों का शोषण, बीजेपी करती है अपराधियों का संरक्षण! उना कांड जिसमें प्रशासन के संरक्षण में दलितों को सरेआम पीटा गया, उसने हर भारतवासी की अंतरात्मा को झकझोर दिया! आदिवासियों के अधिकार नहीं दिए गए, PESA लागू नहीं किया गया।”
खड़गे ने कहा, “महिला विरोधी बीजेपी-आरएसएस की मानसिकता ने गुजरात की आधी आबादी के हक छीने! 15-49 वर्ष की आयु वर्ग की 55% महिलाएं एनीमिक हैं। महिलाओं के खिलाफ अपराधों के 100 फीसदी मामले अदालतों में लम्बित हैं।”
कांग्रेस अध्यक्ष कोरोना काल की परेशानियों को उजागर करते हुए बीजेपी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “कोरोना काल को बुरी तरह भुगत चुका गुजरात, पर स्वास्थ्य कर्मी की है बेहद कमी। गांवों के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में 90 फीसदी पद खाली हैं। बीजेपी लागू गलत निजीकरण गुजरात के लाखों नागरिकों के लिए स्वास्थ्य सेवा असहनीय बना रहा है।”
शिक्षा के मुद्दे पर उन्होंने कहा, “गुजरात की शिक्षा के स्तर को बीजेपी ने गिराया, बच्चों का भविष्य बिगाड़ा। गुजरात में शिक्षकों के 28,000 पद खाली पड़े हैं। 700 प्राथमिक विद्यालयों का संचालन एक ही शिक्षक द्वारा किया जा रहा है।”
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, “7 करोड़ गुजरातियों पर बीजेपी ने लादा 4.5 लाख करोड़ का कर्ज। CAG ने चेतावनी दी है कि गुजरात क़र्ज़ के कुचक्र में फंस रहा है। बीजेपी ने गुजरात की जनता को आर्थिक बोझ और सामाजिक द्वेष क सिवा कुछ नहीं दिया है।”
उन्होंने कहा, “अब वक्त आ गया है - परिवर्तन का। 27 सालों के बीजेपी के कुशासन को जड़ से उखाड़ने का। अब वक्त आ गया है महात्मा गांधी, सरदार पटेल, मोरारजी देसाई, बलवंतराय मेहता, चिमनभाई पटेल के गुजरात को फिर से बनाने का। कांग्रेस आएगी, गुजरात की जनता के लिए खुशहाली लायेगी।”
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia