गुजरात: राजकोट के 10 होटलों को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस जांच में जुटी

"कान दीन" नामक यूजर द्वारा भेजे गए ईमेल में एक सख्त चेतावनी देते हुए लिखा गया, "मैंने आपके होटल के हर स्थान पर बम रखे हैं। आज कई लोगों की जान चली जाएगी, जल्दी करो और होटल खाली करो।"

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

गुजरात के राजकोट में कम से कम 10 होटलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इस सूचना से हरकत में आई पुलिस ने व्यापक सुरक्षा उपाय शुरू कर दिए है। ये सभी धमकियां ईमेल के जरिए मिली हैं। अधिकारियों ने सभी प्रभावित स्थानों पर गहन जांच करने के लिए बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वॉड तैनात किए।

जिन होटलों को धमकी मिली उनमें इंपीरियल पैलेस, ग्रैंड रीजेंसी, सयाजी होटल और होटल सीजन्स शामिल हैं।

इस मामले को लेकर पुलिस हाई अलर्ट पर है। इसके साथ ही धमकी भरे यह ईमेल कहां से आए हैं इसकी जांच जारी है।

"कान दीन" नामक यूजर द्वारा भेजे गए ईमेल में एक सख्त चेतावनी देते हुए लिखा गया, "मैंने आपके होटल के हर स्थान पर बम रखे हैं। आज कई लोगों की जान चली जाएगी, जल्दी करो और होटल खाली करो।"


ईमेल मिलने के बाद होटल प्रबंधन और पुलिस टीमों ने त्वरित कार्रवाई शुरू करते हुए दोपहर करीब 12:45 बजे, एसओजी, क्राइम ब्रांच, एलसीबी, पीसीबी और बम निरोधक दस्ते के साथ राजकोट में होटलों और अन्य लोकप्रिय स्थानों पर सावधानीपूर्वक जांच शुरू की। अभी तक पुलिस को कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है।

राजकोट के ए डिविजन पुलिस के पुलिस इंस्पेक्टर आर.जी. बरोट बरोट ने मीडिया को बताया, "क्राइम ब्रांच से मिली सूचना के बाद, हमने भाभा होटल, ज्योति होटल और इंपीरियल होटल सहित होटलों की व्यापक सुरक्षा जांच शुरू की। एसओजी और स्थानीय पुलिस की टीमें मौके पर हैं और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए गहन जांच कर रही हैं। कोई भी खतरनाक चीज नहीं मिली है।"

 बता दें कि अगस्त की शुरुआत में एक धमकी भरा ईमेल मिलने के बाद सूरत के डुमास रोड पर वीआर मॉल से लोगों को निकाला गया था।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia