गुजरात बोर्ड के 10वीं कक्षा के नतीजे घोषित, छात्र ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट

गुजरात बोर्ड की 10वीं कक्षा की परीक्षा 14 मार्च से 28 मार्च, 2023 तक आयोजित की गई थी। परीक्षा में करीब 8 लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

गुजरात बोर्ड के 10वीं क्लास के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। कुल 64.62 फीसदी छात्र परीक्षा में पास हुए हैं। गुजरात एसएससी परीक्षा देने वाले छात्र अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट gseb.org पर चेक कर सकते हैं।

ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट:

  1. बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट gseb.org पर जाएं।

  2. होमपेज पर SSC रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।

  3. अपने क्रेडेंशियल्‍स जैसे 7 डिजिट सीट नंबर दर्ज करें और लॉग इन करें।

  4. आपका रिजल्‍ट स्क्रीन पर आ जाएगा, इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

  5. अपने रिजल्‍ट की एक हार्ड कॉपी भी अपने पास रख लें।


आधिकारिक वेबसाइट के अलावा 10वीं कक्षा के नतीजे व्हाट्सएप के जरिए भी उपलब्ध होंगे। उम्मीदवारों को अपना सीट नंबर व्हाट्सएप नंबर 6357300971 पर भेजना होगा।

गुजरात बोर्ड की 10वीं कक्षा की परीक्षा 14 मार्च से 28 मार्च, 2023 तक आयोजित की गई थी। परीक्षा में करीब 8 लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 25 May 2023, 8:49 AM