गुजरात चुनावः पहले चरण की 89 सीटों पर 60.20 % मतदान, ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादा वोटिंग, शहर पिछड़े
गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण में आज 89 सीटों पर मतदान संपन्न हो गया। मतदान लगभग शांतिपूर्ण रहा। चुनाव आयोग ने बताया कि शाम 5 बजे तक करीब 60.20% मतदान दर्ज किया गया। तापी में सबसे ज्यादा मतदान हुआ।
पहले चरण की 89 सीटों पर 60.20 % मतदान, ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादा वोटिंग, शहर पिछड़े
गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण में आज 89 सीटों पर मतदान संपन्न हो गया। मतदान लगभग शांतिपूर्ण रहा। चुनाव आयोग ने बताया कि शाम 5 बजे तक करीब 60.20% मतदान दर्ज किया गया। तापी में सबसे ज्यादा मतदान हुआ।
गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण के समापन के बाद ईवीएम और वीवीपैट को सील करते मतदान अधिकारी
गुजरात चुनाव: आदिवासी और ग्रामीण क्षेत्रों की तुलना में शहरी मतदाताओं ने 15 फीसदी कम मतदान किया
गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण में ग्रामीण और आदिवासी मतदाता बड़ी संख्या में सामने आए हैं, लेकिन शहरी मतदाता बड़े पैमाने पर मतदान करने नहीं आए हैं। दोपहर तीन बजे तक सौराष्ट्र, कच्छ और दक्षिण गुजरात की 89 सीटों पर 788 उम्मीदवारों के लिए 48.48 फीसदी वोट पड़े। सबसे ज्यादा मतदान तापी जिले में 64.27 फीसदी, नर्मदा 63.88 फीसदी और डांग में 58.55 फीसदी दर्ज किया गया है।
सौराष्ट्र के भावनगर जिले में 45.91 फीसदी, जूनागढ़ जिले में 46.03 फीसदी और सूरत में 47.01 फीसदी वोट पड़े। विधानसभावार मतदान आदिवासी आरक्षित सीट निजार में 66.42 फीसदी, कपराडा (64.45फीसदी) में मतदान के लिए उत्साह के बीच एक बड़ा अंतर दिखाता है, शहरी क्षेत्रों में यह राजकोट पश्चिम में 42.90 फीसदी और राजकोट दक्षिण में 43.42 फीसदी था।
गुजरात में पहले चरण की 89 सीटों पर शाम 5 बजे तक 56.88% मतदान
विंटेज कार में सवार होकर रॉयल परिवार के सदस्य वोट डालने राजकोट पहुंचे
गुजरात में पहले चरण का मतदान जारी, दोपहर 3 बजे तक 48.48% वोटिंग
गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण की 89 सीटों पर मतदान जारी है। पहले चरण में दोपहर 3 बजे तक 48.48 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है। कड़ी सुरक्षा के बीच वोट डाले जा रहे हैं।
गुजरात में गिर सोमनाथ के बनेज में सिर्फ एक वोटर के लिए बनाया गया पोलिंग बूथ
गुजरात में गिर सोमनाथ के बनेज में सिर्फ एक वोटर के लिए बनाया गया पोलिंग बूथ। महंत हरिदासजी उदासीन ने किया मतदान।
वोट डालने आ रहे मतदाताओं को दिया जा रहा प्रशंसा पत्र
गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण में मतदान करने आ रहे मतदाताओं को मतदान केंद्र पर जिला प्रशासन द्वारा प्रशंसा पत्र दिया जा रहा है।
दोपहर 1 बजे तक कहां कितना मतदान हुआ?
अमरेली: 32.1%
भरूच: 35.98%
भावनगर: 32.74%
बोटाद: 30.26%
नवसारी: 39.20%
पोरबंदर: 30.20%
राजकोट: 32.88%
सूरत: 33.10%
सुरेंद्रनगर: 34.18%
तापी: 46.35%
वलसाड: 38.08%
डांग: 46.22%
द्वारका: 33.89%
गिर सोमनाथ: 35.99%
जामनगर: 30.34%
जूनागढ़: 32.96%
कच्छ: 33.44%
मोरबी: 38.61%
नर्मदा: 46.13%
गुजरात में पहले चरण का मतदान जारी, दोपहर 1 बजे तक 34.48% वोटिंग
गुजरात में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के 89 सीटों पर मतदान जारी है। दोपहर 1 बजे तक 34.48 फीसदी मतदान हुआ है। कड़ी सुरक्षा के बीच वोट डाले जा रहे हैं।
गुजरात में पहले चरण का मतदान जारी, दोपहर 1 बजे तक 34.48% वोटिंग
'आप' उम्मीदवार अल्पेश कथीरिया ने डाला वोट
गुजरात चुनाव के पहले चरण में आप उम्मीदवार अल्पेश कथीरिया ने सूरत के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला।
गुजरात: AAP प्रत्याशी अल्पेश कथीरिया ने सूरत में अपना वोट डाला
गुजरात में पहले चरण की 89 सीटों पर सुबह 11 बजे तक करीब 19% मतदान
भुज: गुजरात विधानसभा अध्यक्ष निमाबेन आचार्य ने रावलवाड़ी प्राथमिक स्कूल में वोट डाला
बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला ने अमरेली में वोट डाला
दिवंगत वरिष्ठ कांग्रेस नेता अहमद पटेल की बेटी मुमताज पटेल ने भरूच के अंकलेश्वर के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला
दिवंगत वरिष्ठ कांग्रेस नेता अहमद पटेल की बेटी मुमताज पटेल ने भरूच के अंकलेश्वर के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला।
गुजरात: क्रिकेटर रवींद्र जडेजा ने जामनगर में वोट डाला
गुजरात चुनाव: कांग्रेस के दिवंगत वरिष्ठ नेता अहमद पटेल की बेटी मुमताज पटेल ने कहा, कांटे की टक्कर है
कांग्रेस के दिवंगत वरिष्ठ नेता अहमद पटेल की बेटी मुमताज पटेल ने कहा कि हम बदलाव की वकालत कर रहे हैं। मुख्यमंत्रियों को बदला गया, ताकि वे एंटी-इनकंबेंसी महसूस कर सकें। यहां कांटे की टक्कर है।
गुजरात की 89 सीटों पर सुबह 9 बजे तक 4.92 फीसदी मतदान
गुजरात: कांग्रेस प्रत्याशी अर्जुन मोढवाडिया ने पोरबंदर में वोट डाला
गुजरात: विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के बीच वरिष्ठ नागरिकों ने भरूच के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला
गुजरात बीजेपी प्रमुख सीआर पाटिल ने सूरत के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला
100 वर्षीय कमुबेन लालाभाई पटेल ने उमरगाम में अपना वोट डाला
गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और उनकी पत्नी अंजलि रूपाणी ने राजकोट के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला
अमरेली में कांग्रेस उम्मीदवार परेश धनानी साइकिल पर सिलेंडर लेकर पहुंचे मतदान केंद्र, डाला वोट
वोट डालने के बाद कांग्रेस उम्मीदवार परेश धनानी ने कहा,"बीते 27 साल में BJP ने भय और स्वार्थ की दीवार के बीच राज्य को गुलाम बनाने की साजिश की है। सरकारी विफलताओं के कारण गुजरात में मंदी,महंगाई, बेरोजगारी प्रतिदिन बढ़ती जा रही है।"
उन्होंने कहा कि इन समस्याओं से मुक्ति पाने के लिए मैंने आज मतदान किया है और मुझे भरोसा है कि पूरा गुजरात भी वोट करेगा तथा सत्ता परिवर्तन होगा। कांग्रेस आएगी और फिर से खुशहाली छाएगी।
गुजरात के सभी भाई बहनों से अपील है, वोट करें- राहुल गांधी
राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, “गुजरात के सभी भाई बहनों से अपील है, वोट करें…
रोजगार के लिए
सस्ते गैस सिलेंडर के लिए
किसानों की कर्ज़ा माफी के लिए
गुजरात के प्रगतिशील भविष्य के लिए, भारी संख्या में मतदान करें और लोकतंत्र के इस पर्व को सफल बनाएं।”
गुजरात: अमरेली में कांग्रेस उम्मीदवार परेश धनानी साइकिल पर सिलेंडर लेकर वोट डालने निकले
गुजरात: विधानसभा चुनाव के पहले चरण में महिलाओं ने सूरत के एक मतदान केंद्र में अपना वोट डाला
गुजरात की 7 करोड़ जनता परिवर्तन के लिए एकजुट है- कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, “गुजरात की 7 करोड़ जनता परिवर्तन के लिए एकजुट है। मतदान में भागीदारी लोकतंत्र की आत्मा होती है। इस बार गुजरात में पहली बार वोट डाल रहे युवा साथियों का बहुत-बहुत स्वागत।”
मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल और उनकी पत्नी ने नवसारी के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला
जामनगर उत्तर से बीजेपी उम्मीदवार रीवाबा जडेजा ने डाला वोट
गुजरात में विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान शुरू
गुजरात में विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान शुरू हो गाय है। तस्वीरें मोरबी के मतदान केंद्र संख्या 242 से 245, नीलकंठ विद्यालय से हैं।
गुजरात के कैबिनेट मंत्री पूर्णेश मोदी वोट डालने के लिए सूरत के पोलिंग बूथ पर पहुंचे
गुजरात में विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान शुरू, भरूच से तस्वीरें
गुजरात में विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान शुरू हो गया है। तस्वीरें भरूच मतदान केंद्र संख्या 175 से 178, पीरामन स्कूल से हैं।
गुजरात में पहले चरण के लिए वोटिंग शुरू, 89 सीटों पर कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान
गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए आज सुबह 8 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है। शाम 5 बजे तक वोटिंग होगी। कड़ी सुरक्षा के बीच वोट डाले जा रहे हैं।
गुजरात: राज्य के मंत्री पूर्णेश मोदी ने सूरत में मतदान करने से पहले अपने आवास पर प्रार्थना की
पीएम मोदी ने गुजरात के मतदाताओं से ज्यादा से ज्यादा मतदान की अपील की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज गुजरात चुनाव का पहला चरण है। मैं आज मतदान करने वाले सभी लोगों, विशेष रूप से पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं से रिकॉर्ड संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग करने का आह्वान करता हूं।
मैं लोगों से अधिक से अधिक मतदान करने का अनुरोध करती हूं- बीजेपी की जामनगर उत्तर से उम्मीदवार रीवाबा जडेजा
बीजेपी की जामनगर उत्तरसे उम्मीदवार रीवाबा जडेजा ने कहा कि आज का दिन बहुत महत्वपूर्ण है। बीजेपी के सभी प्रत्याशियों की मेहनत रंग लाने वाली है। मैं लोगों से अधिक से अधिक मतदान करने का अनुरोध करती हूं।
चुनाव अधिकारियों ने भरूच में मतदान केंद्र संख्या 175 से 178, पीरामन स्कूल में मॉक पोल कराया
पहले चरण में इन 10 सीटों की सबसे ज्यादा चर्चा है
पहले चरण की अहम सीटों की बात करें तो इस चरण में ऐसी 10 सीटें भी शामिल हैं, जिनकी चर्चा सबसे ज्यादा है और जिन पर पूरे राज्य और राजनीतिक पंडितों की निगाह टिकी हुई है। इनमें भावनगर जिले की पश्चिम सीट भी है, जहां से बीजेपी ने मौजूदा शिक्षा मंत्री जीतू वाघाणी को मैदान में उतारा है। जीतू ने 2012 और 2017 में भी यहां से चुनाव जीता था। कांग्रेस ने यहां से किशोर सिंह गोहिल को उतारा है, तो आम आदमी पार्टी ने सामाजिक कार्यकर्ता राजू सोलंकी पर भरोसा जताया है। इससे इस बार यहां लड़ाई त्रिकोणीय हो गई है।
पहले चरण के लिए मतदान के लिए चुनाव आयोग ने 25,430 मतदान केन्द्र बनाए हैं
चुनाव आयोग ने शांतिपूर्ण और निष्पनक्ष मतदान सुनिश्चित करने के लिए 25,430 मतदान केन्द्र बनाए हैं। इनमें 9014 शहरी क्षेत्र में जबकि 16416 केन्द्र ग्रामीण इलाकों में बनाए गए हैं। चुनाव आयोग द्वारा इस बार 89 मॉडल मतदान केन्द्र भी बनाए गए हैं। इसके अलावा दिव्यांएगों द्वारा संचालित 89 मतदान केन्द्र, 611 सखी मतदान केन्द्र और 18 मतदान केन्द्र युवाओं द्वारा संचालित किए जाएंगे। सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध होने का दावा किया गया है।
पहले चरण की ह़ॉट सीट में दूसरी सीट कतारगाम है, जहां से आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल इटालिया चुनाव लड़ रहे हैं। इस सीट पर पाटीदारों की अच्छी संख्या है। यहां उनका मुकाबला बीजेपी के वीनू मोरडिया और कांग्रेस के कल्पेश वारिया से है। इसी तरह पोरबंदर की कुटियाना सीट भी चर्चा में है, जहां से 2012 और 2017 में जीतने वाले कांधल जाडेजा एक बार फिर मैदान में हैं। पिछली बार कांधल ने एनसीपी से जीत हासिल की थी, लेकिन इस बार वह सपा के टिकट पर लड़ रहे हैं। गुजरात की लेडी डॉन के नाम से चर्चित संतोकबेन जाडेजा के बेटे कांधल का इस इलाके में अच्छा प्रभाव है। बीजेपी ने यहां से ढेलीबेन आढेदरा को मैदान में उतारा है।
दो करोड़ 39 लाख 76 हजार 670 मतदाता 788 उम्मीदवारों की किस्मत का आज करेंगे फैसला
पहले चरण में कुल दो करोड़ 39 लाख 76 हजार 670 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। इनमें 12433362 पुरुष, जबकि 11542811 महिलाएं और 497 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं। इस चुनाव में पहली बार वोट करने वाले 18 से 19 वर्ष के युवा मतदाताओं की संख्यार 574560 है। वहीं 99 वर्ष से अधिक की आयु वाले 4945 मतदाता हैं।
गुजरात में पहले चरण के लिए मतदान आज, 89 सीटों पर सुबह 8 बजे से होगी वोटिंग
गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए आज वोटिंग होगी। सौराष्ट्र-कच्छ और राज्य के दक्षिणी हिस्सों के 19 जिलों में 89 सीटों पर मतदान होंगे। मतदान के लिए के लिए 25,393 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं। सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक वोटिंग होगी। 788 उम्मीदवारों किस्मत ईवीएम में आज कैद हो जाएगी।
साल 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 48 पर जीत दर्ज की थी। कांग्रेस के खाते में 40 सीटें आई थीं। गुजरात चुनाव से जुड़े हर अपडेट के लिए 'नवजीवन' के साथ अप जुड़े रहिए। पहले चरण के मतदान से जुड़ा हर अपडेट हम आपको देंगे।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia