महंगे हो जाएंगे मोबाइल फोन, सरकार ने 12 से बढ़ाकर 18 फीसदी किया जीएसटी
केंद्र की मोदी सरकार ने मोबाइल फोन पर जीएसटी दरें 12 फीसदी से बढ़ाकर 18 फीसदी कर दी हैं, यानी अब मोबाइल फोन की कीमतों में बढ़ोत्तरी हो जाएगी। यह फैसला शनिवार (14 मार्च, 2020) को हुई जीएसटी काउंसिल की बैठक में लिया गया।
मोबाइल फोन इस्तेमाल करने वालों के लिए बुरी खबर है। अब जल्द ही मोबाइल फोन की कीमतें बढ़ जाएंगी। केंद्र की मोदी सरकार ने मोबाइल फोन पर जीएसटी दरों को 12 फीसदी से बढ़ाकर 18 फीसदी करने का फैसला लिया है। यह फैसला शनिवार को हुई जीएसटी काउंसिल की बैठक में लिया गया।
जीएसटी काउंसिल की बैठक में एजेंडे पर चार सामान मोबाइल, खाद, जूते और कृत्रिम धागे और कपड़े और गारमेंट पर लगने वाली जीएसटी दरों में बदलाव पर फैसला होना था। काउंसिल ने मोबाइल फोन पर जीएसटी दरों में 6 फीसदी का इजाफा किया है, जबकि बाकी वस्तुओं पर दरों में कोई बदलाव नहीं किया है।
दरअसल टीवी, टॉर्च, गीजर, आइरन, हीटर, मिक्सर, जूसर आदि जैसे कई सामानों पर 18 प्रतिशत की दर से जीएसटी लग रहा है, ऐसे में मोबाइल फोन को 12 फीसदी की दर में रखना तार्किक रूप से सही नहीं माना जा रहा था।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia