श्रीनगर के अमीरा कदल बाजार में ग्रेनेड हमला, एक नागरिक की मौत, पुलिस जवानों सहित 20 से ज्यादा लोग घायल
श्रीनगर पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि घायलों को फौरन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। उन्होंने बताया कि आतंकियों की तलाशी के लिए इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और सघन सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर शहर में रविवार को आतंकवादियों द्वारा सुरक्षा बलों पर किए गए ग्रेनेड हमले में एक आम नागरिक की मौत हो गई, जबकि कई पुलिस जवानों सहित 21 से ज्यादा लोग घायल हो गए। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने ग्रेनेड हमले की पुष्टि करते हुए हमलावरों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।
श्रीनगर पुलिस सूत्रों ने कहा कि रविवार को शहर के अमीरा कदल बाजार इलाके में आतंकियों ने सुरक्षा बलों के एक संयुक्त दल को निशाना बनाते हुए एक ग्रेनेड हमला किया, जिसमें एक आम नागरिक की मौत हो गई, जबकि पुलिसकर्मियों सहित 21 लोग घायल हो गए।
एक पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि घायलों को फौरन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। उन्होंने बताया कि आतंकियों की तलाशी के लिए इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और सघन सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia