ओमिक्रॉन: अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरु करने पर फिर से विचार करेगी सरकार, बाहर से आने वालों के लिए दिशा-निर्देश जारी

कोरोना वायरस का नया वेरिएंट आने और उसके खतरे के मद्देनजर सरकार ने 15 दिसंबर से अंतरराष्ट्रीय उड़ाने शुरु करने के फैसले की समीक्षा करने का फैसला किया है। रविवार को गृह मंत्रालय की बैठक में इस पर चर्चा हुई। साथ ही कोरोना नियम लागू करने की बात कही गयी है।

Getty Images
Getty Images
user

नवजीवन डेस्क

भारत से 15 दिसंबर से शुरु होने वाली सामान्य अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शायद न शुरु हो पाएं क्योंकि सरकार कोरोना वायरस के नए खतरे के मद्देनजर इस फैसले की नए सिरे से समीक्षा करेगी। रविवार को गृह मंत्रालय में हुई बैठक के बाद अंतरराष्ट्रीय उड़ाने शुरु करने के फैसले पर दोबारा विचार करने का फैसला लिया गया। बैठक के बाद गृह मंत्रालय ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय व्यावसायिक उड़ानों को फिर से शुरू करने की तारीख की समीक्षा की जाएगी।

ओमिक्रॉन नाम के कोरोना वायरस के नए वेरिएंट को लेकर पैदा हुई चिंताओं पर रविवार को हुई बैठक में इससे बचने के लिए सुरक्षा मानक बढ़ाने पर चर्चा हुई। मंत्रालय की तरफ से बताया गया कि सरकार विदेशी से आने वाले यात्रियों की जांच और निगरानी की मानक संचालन प्रक्रिया की समीक्षा भी करेगी। साथ ही उन विदेशी यात्रियों पर विशेष तौर पर नजर रखी जाएगी जो खतरे की श्रेणी वाले देशों से आ रहे हैं।

इस बीच स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों से भारत आने वालों के लिए नए सख्त नियम लागू कर दिए हैं। इसके तहत जोखिम वाले देशों से आने वाले यात्रियों को हवाई अड्डे पर ही आरटी-पीसीआर टेस्ट कराने के बाद 7 दिन तक अनिवार्य होम क्वारंटीन में रहना होगा। अन्य देशों से आने वालों को हवाई अड्डे से जाने की इजाजत होगी लेकिन उन्हें 14 दिन तक खुद की सेल्फ मॉनिटरिंग करनी होगी। इनमें से कुल यात्रियों में से 5 फीसदी का रैंडम टेस्ट हवाई अड्डे पर ही होगा। टेस्ट का खर्च यात्री को वहन करना होगा। नई गाइडलाइंस पहली दिसंबर से लागू होंगी।

ओमिक्रॉन: अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरु करने पर फिर से विचार करेगी सरकार, बाहर से आने वालों के लिए दिशा-निर्देश जारी
ओमिक्रॉन: अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरु करने पर फिर से विचार करेगी सरकार, बाहर से आने वालों के लिए दिशा-निर्देश जारी
ओमिक्रॉन: अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरु करने पर फिर से विचार करेगी सरकार, बाहर से आने वालों के लिए दिशा-निर्देश जारी

केंद्र सरकार ने सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से टीकाकरण तेज करने और स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए भी कहा है। बता दें कि दक्षिण अफ्रीका में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के पाए जाने के बाद दुनिया के कई देशों में अलर्ट है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी इस वैरिएंट को अन्य वैरिएंट के मुकाबले खतरनाक बताया है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia