गोरखपुर विश्वविद्यालय में एक के बाद एक दो पेपर लीक, परीक्षा रद्ध, छात्रों में आक्रोश

उत्तर प्रदेश में गोरखपुर विश्वविद्यालय में गणित के बाद समाजशास्त्रका पेपर भी लीक हो गया, नतीजतन दोनों परीक्षाएं रद्द कर दी गईं।

फोटो : सोशल मीडिया
फोटो : सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

गोरखपुर के दीनदयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय में बीएससी प्रथम वर्ष का गणित का पहला पेपर और बीएस द्वितीय वर्ष का समाजशास्त्र का पहला पेपर लीक हो गया है। यह पेपर सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हुआ, जिसके बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने दोनों परीक्षाओं को रद्द कर दिया। विश्वविद्यालय प्रशासन ने परीक्षा रद्द करने के पीछे परीक्षा की शुचिता का हवाला दिया है।

विश्वविद्यालय ने प्रति कुलपति एस के दीक्षित की अध्यक्षता में एक जांच समिति बनाकर इस मामले की जांच शुरु कर दी है। विश्वविद्यालय का कहना है कि समिति पेपर लीक की जांच के बाद दोषी पाये जाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी।

लेकिन एक के बाद एक पेपर लीक होने की अफवाह के बाद परीक्षा रद्द किये जाने से छात्रों में आक्रोश है। बीएससी प्रथम वर्ष गणित का पहला पेपर मंगलवार को दूसरी पाली में होना था। लेकिन इसे आनन-फानन स्‍थगित कर दिया गया। कुलपति वी के सिंह ने कहा है कि जल्‍द ही परीक्षा की नई तारीखें घोषित की जाएंगी।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia