मिग-29 के उड़ान के दौरान लगी आग, गोवा हवाई अड्डे की सेवाएं 2 घंटे के लिए निलंबित
भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण (एएआई) के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए कहा कि मिग-29के विमान से जुड़ा एक वियोज्य ईंधन टैंक रनवे पर गिर गया, जिससे हर तरफ ईंधन फैल गया और लैंडिंग व टेक-ऑफ स्ट्रिप को मामूली नुकसान हुआ।
गोवा के डाबोलिम अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सभी उड़ान संचालन को शनिवार दोपहर को दो घंटे के लिए निलंबित कर दिया गया।
भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण (एएआई) के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए कहा कि मिग-29के विमान से जुड़ा एक वियोज्य ईंधन टैंक रनवे पर गिर गया, जिससे हर तरफ ईंधन फैल गया और लैंडिंग व टेक-ऑफ स्ट्रिप को मामूली नुकसान हुआ।
भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण गोवा ने अपने आधिकारिक हैंडल से ट्विट कर कहा, "मिग सॉर्टी के दौरान रनवे पर जेटीसाइड ईंधन टैंक की वजह से गोवा हवाई अड्डे पर दो घंटे के लिए परिचालन बंद है। कृपया हमारे साथ सहयोग करें।"
हवाई अड्डे के एक प्रवक्ता ने कहा कि भारतीय नौसेना के जवान स्थल पर मौजूद रहे और रनवे से ईंधन की सफाई और मरम्मत के कार्यो में मदद की।
प्रवक्ता ने आईएएनएस से कहा, "ये बाहरी ईंधन टैंक हैं, जो विमान को अधिक दूरी तय करने में सक्षम बनाते हैं। एक मिग-29के से जुड़ा ऐसा ही एक टैंक एक सॉर्टी के दौरान जेट से उतर गया और रनवे पर जा गया।"
हवाई अड्डे का संचालन दक्षिण गोवा जिले में स्थित भारतीय नौसैनिक अड्डे (आईएनएस) हंसा से किया जाता है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia