सीएम मनोहर पर्रिकर की हालत नाजुक, दिल्ली एम्स से डिस्चार्ज, गोवा लाया गया

दिल्ली एम्स के एक अधिकारी ने कहा कि मनोहर पर्रिकर की हालत रविवार सुबह बिगड़ गई थी और उन्हें इंटेन्सिव केयर यूनिट में भर्ती करा दिया गया था। फिलहाल उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है। उन्हें एयर एंबुलेंस से गोवा ले जाया गया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर को रविवार को दिल्ली एम्स से डिस्चार्ज कर दिया गया। वह अग्नाशय कैंसर से जूझ रहे हैं। एम्स के एक अधिकारी ने कहा, "पर्रिकर की हालत रविवार सुबह बिगड़ गई थी और उन्हें इंटेन्सिव केयर यूनिट (आईसीयू) में भर्ती करा दिया गया था।" अधिकारी ने कहा, "इसके बाद उन्हें आईसीयू और अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया।"

दिल्ली एम्स से डिस्चार्ज होने के बाद उन्हें एयर एंबुलेंस से गोवा ले जाया गया । फिलहाल वे गोवा पहुंच गए हैं।

मनोहर पर्रिकर करीब एक महीने से दिल्ली के एम्स में भर्ती थे। अमेरिका में इलाज के बाद उन्हें बीते 15 सितंबर को यहां लाया गया था। उनकी गैर-मौजूदगी में गोवा की सियासत काफी गरमा गई है। शुक्रवार को पर्रिकर ने एम्स में ही अपने कैबिनेट सहयोगियों के साथ मंत्रालय के बंटवारे और सरकार के कामकाज को लेकर बैठक की थी।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 14 Oct 2018, 1:43 PM