केंद्रीय मंत्री की सोशल मीडिया पर गुहार- प्लीज हेल्प करें! मेरे भाई को बेड नहीं मिल रहा, फिर पोस्ट डिलीट कर देने लगे सफाई

देश में कोरोना संक्रमण की स्थिति कितनी भयावह हो गई है कि केंद्र सरकार के एक मंत्री को अपने भाई के कोविड संक्रमित होने पर इलाज के लिए गाजियाबाद के डीएम से मदद की गुहार लगानी पड़ रही है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

देश में कोरोना वायरस संक्रमण की स्थिति बेहद भयावह हो गई है। आलम यह है कि मोदी सरकार के मंत्री तक को अपने भाई के कोविड संक्रमित होने पर इलाज के लिए ट्विटर पर गुहार लगानी पड़ रही है। केंद्रीय राज्‍य मंत्री और रिटायर्ड जनरल वीके सिंह ने गाजियाबाद डीएम को ट्वीट करते हुए लिखा है, @dm_ghaziabad Please check this out” प्लीज हमारी हेल्प करे मेरे भाई को कोरोना इलाज के लिए बेड की आवश्यकता है। अभी गाजियाबाद में बेड की व्यवस्था नहीं हो पा रही है।" हालांकि बाद बाद में उनके ट्विवटर हैंडल से ये ट्वीट गायब हो गया है। शायद उस ट्वीट को वीके सिंह ने डिलीट कर दिया है।

केंद्रीय मंत्री की सोशल मीडिया पर गुहार- प्लीज हेल्प करें! मेरे भाई को बेड नहीं मिल रहा, फिर पोस्ट डिलीट कर देने लगे सफाई

केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने यूपी के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के सूचना सलाहकार शलभमणि @shalabhmani बीजेपी विधायक पंकज सिंह को अपना ट्वीट टैग किया है।

केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने पहले ट्वीट के करीब एक घंटे बाद इस संबंध में स्‍पष्‍टीकरण भी ट्वीट किया द‍िया है। उन्‍होंने लिखा है. स्पष्टीकरण: मैंने इस अनुरोध को ट्वीट किया ताकि जिला प्रशासन जरूरतमंद व्यक्ति तक पहुंच सके और उसे चिकित्सा देखभाल प्रदान कर सके जो उसके भाई को चाहिए। वह खून के रिश्ते से नहीं, बल्कि इंसानियत के बंधन से मेरा भाई है। मुझे लगता है कि कुछ के लिए यह एलियन कॉन्‍सेप्‍ट नहीं है।


बता दें कि देश में आज रविवार को भारत में लगातार 38वें दिन 2,61,500 नए केस सामने आए हैं और पिछले 24 घंटे में 1501 मौते हो गईं हैं। केंद्रीय स्‍वाथस्‍थ्‍य मंत्रालय के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटे में आज रविवार को (18 अप्रैल 2021) को COVID19 के 2,61,500 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,47,88,109 हो गई है, जब‍कि 1,501 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,77,150 हो गई है। भारत में पिछले 24 घंटे में 1,501 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,77,150 हो गई है। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 18,01,316 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,28,09,643 है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 26,84,956 वैक्सीन लगाई गईं जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 12,26,22,590 हो गया है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 18 Apr 2021, 4:10 PM