UP बोर्ड में नकल कराते पकड़ा गया गिरोह, प्रिंसिपल समेत 13 लोग गिरफ्तार, पकड़े गए लोगों में 5 महिलाएं भी शामिल

पकड़े गए 13 लोगों में 5 महिलाएं भी शामिल हैं। यह आधार कार्ड में हेरफेर कर फर्जीवाड़ा कराते थे। पकड़ी गई महिलाएं बलरामपुर जिले की रहने वाली है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

यूपी बोर्ड की ओर से संचालित हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के परीक्षा में नकल कराने वाले गिरोह में प्राचार्य, प्रबंधक और फर्जी परीक्षार्थी समेत कुल 13 लोग पुलिस के हत्थे चढ़े हैं। पकड़े गए 13 लोगों में 5 महिलाएं भी शामिल हैं। यह आधार कार्ड में हेरफेर कर फर्जीवाड़ा कराते थे। पकड़ी गई महिलाएं बलरामपुर जिले की रहने वाली है।

इन सभी लोगों के पास से हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के 43 प्रवेश पत्र, 29 आधार कार्ड, 3 फीस रजिस्टर, क्लास 9, 10 ,11 12 का नार्मल फॉर्म, 15 प्रश्न पत्र, एक मॉनिटर, एक सीपीयू और एक प्रिंटर बरामद किया गया है। पकड़े गए छात्र हाईस्कूल एवं इंटर दोनों की दूसरे छात्रों के स्थान पर परीक्षा दे रहे थे। पकड़े गए सभी लोगों पर एनएसए के तहत होगी करवाई।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia