झारखंड के पाकुड़ में दो ट्रकों में टक्कर के बाद लगी आग, चार लोगों की पूरी तरह जलने से मौत
हादसे को देख आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे, लेकिन आग की लपटों के बीच से किसी को निकाल पाना संभव नहीं हो पाया। करीब घंटे भर बाद पहुंचे अग्निशमन वाहन की मदद से आग पर काबू पाया गया। तब जाकर गाड़ियों में सवार चारों लोगों की लाशें बाहर निकाली गईं।
झारखंड के पाकुड़ में शनिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में चार लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। पुलिस के अनुसार घने कोहरे की वजह से दो मालवाहक गाड़ियों के बीच आमने-सामने हुई टक्कर के बाद भयंकर आग लग गई और दोनों वाहनों पर सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
यह भीषण दुर्घटना पाकुड़ जिले के लिट्टीपाड़ा थाना इलाके के धर्मपुर कदवा गांव के पास की है। बताया गया कि एक सीमेंट लदा ट्रक गोड्डा-धरमपुर होते हुए बंगाल की ओर जा रहा था, जबकि एक गिट्टी लदा ट्रक लिट्टीपाड़ा की ओर से गोड्डा की ओर जा रहा था। दोनों गाड़ियों के बीच सीधी टक्कर के साथ ही आग की ऊंची लहरें उठने लगीं।
हादसे को देख आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे, लेकिन आग की लपटों के बीच से किसी को निकाल पाना संभव नहीं हो पाया। करीब घंटे भर बाद पहुंचे अग्निशमन वाहन की मदद से आग पर काबू पाया गया। तब जाकर गाड़ियों में सवार चारों लोगों की लाशें बाहर निकाली गईं।
झारखंड पुलिस ने बताया कि फिलहाल बुरी तरह जल जाने के कारण इनमें से किसी की भी पहचान नहीं हो पायी है। पुलिस दोनों गाड़ियों के मालिकों से संपर्क करने की कोशिश कर रही है। इस हादसे की वजह से लगभग दो घंटे तक वाहनों का आवागमन बाधित रहा।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia