मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह को महाराष्ट्र सरकार ने निलंबित किया, सीएम उद्धव ठाकरे ने दी मंजूरी

वसूली मामले के आरोपी मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह को निलंबित कर दिया गया है। इस बारे में महाराष्ट्र के डीजीपी को जरूरी आदेश भेज दिया गया है। परमबीर के साथ ही डीसीपी रैंक के एक अन्य पुलिस अधिकारी को भी सस्पेंड किया गया है।

फोटो : सोशल मीडिया
फोटो : सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह को निलंबित कर दिया गया है। महाराष्ट्र सरकार ने इस बारे में जरूरी आदेश महाराष्ट्र डीजीपी को भेज दिया है। परमबीर के साथ ही डीसीपी रैंक के एक अन्य पुलिस अधिकारी को भी निलंबित किया गया है।

सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने परमबीर के निलंबन को आज हरी झंडी दे दी। परमबीर पर वसूली के आरोप हैं। उन पर मुंबई और महाराष्ट्र के अन्य शहरों में कई एफआईआर दर्ज हैं। परमबीर सिंह का नाम एंटीलिया केस में सामने आया था, जिसके बाद पुलिस इंस्पेक्टर सचिव वाजे और प्रदीप शर्मी को गिरफ्तार किया गया था।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia