जेट एयरवेज के पूर्व चेयरमैन नरेश गोयल पर कसा शिकंजा, पत्नी संग विदेश जाने की कोशिश में विमान से उतारा गया

आर्थिक संकट से घिरी जेट एयरवेज की विमान सेवाएं 17 अप्रैल से अस्थाई रूप से बंद हैं। इस वक्त जेट एयरवेज पर लगभग 11000 करोड़ रुपये का कर्ज है, जिसमें कर्मचारियों के तनख्वाह बैंकों, लेनदारों, पायलटों, सप्लायर्स और तेल कंपनियों की देनदारी शामिल है।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

जेट एयरवेज के पूर्व चेयरमैन नरेश गोयल की मुश्किलें शनिवार को उस समय और बढ़ गईं, जब उन्हें और उनकी पत्नी को विदेश जाने से रोकते हुए मुंबई हवाईअड्डे पर आव्रजन (इमिग्रेशन) अधिकारियों ने सामान सहित विमान से उतार लिया और हिरासत में ले लिया।

बताया जा रहा है कि जेट एयरवेज के संस्थापक के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया गया है। विमान से सामान सहित उतारने के बाद गोयल दंपति को हिरासत में ले लिया गया है।


खबर के मुताबिक शनिवार दोपहर बाद गोयल दंपति एमिरेट्स की फ्लाइट संख्या ईके 507 से दुबई जा रहे थे। इनका विमान टेक ऑफ करने ही वाला था कि तभी आव्रजन अधिकारियों ने विमान रूकवाकर उन्हें सामान सहित नीचे उतार लिया और दोनों को कस्टडी में ले लिया। नरेश गोयल ने 26 साल पहले जेट एयरवेज की स्थापना की थी।

आर्थिक संकट से घिरी जेट एयरवेज की विमान सेवाएं 17 अप्रैल से अस्थाई रूप से बंद हैं। इस वक्त जेट एयरवेज पर लगभग 11000 करोड़ रुपये का कर्ज है, जिसमें कर्मचारियों के तनख्वाह बैंकों, लेनदारों, पायलटों, सप्लायर्स और तेल कंपनियों की देनदारी शामिल है।


इसी साल मार्च में संकट की वजह से नरेश गोयल और उनकी पत्नी अनीता गोयल ने निदेशक मंडल से इस्तीफा दे दिया था। इस समय कंपनी के संकट के लिए दो जांच एजेंसियां नरेश गोयल की भूमिका की जांच कर रही हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia