यमुना एक्सप्रेस पर कोहरे का कहर, कई गाड़ियां आपस में टकराई, भीषण हादसे में कई लोग घायल
बताया जा रहा कि जिस समय यह हादसा हुआ, एक्सप्रेस-वे पर कोहरे के कारण विजिबिल्टी बहुत कम थी। हादसे में कई लोगों के घायल होने की सूचना है।
ग्रेटर नोएडा में यमुना एक्सप्रेस-वे पर बुधवार सुबह कोहरे के चलते भीषण सड़क हादसा हुआ है। लगभग 12 वाहन आपस में एक दूसरे से भिड़ गए।
बताया जा रहा कि जिस समय यह हादसा हुआ, एक्सप्रेस-वे पर कोहरे के कारण विजिबिल्टी बहुत कम थी। हादसे में कई लोगों के घायल होने की सूचना है।
घायलों को उपचार के लिए करीब के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अभी घायलों की जानकारी नहीं मिल सकी है। मामला जेवर कोतवाली क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार जेवर कोतवाली क्षेत्र के दयानतपुर गांव के पास यमुना एक्सप्रेस-वे पर घने कोहरे के कारण एक कटेनर से पिक अप वाहन टकरा गया। इसके बाद पीछे आ रहे कई वाहन एक के बाद एक कर आपस में टकरा गए।
सूचना पाकर राहत एवं बचाव दल की टीम मौके पर पहुंची। सभी घायलों को क्षतिग्रस्त वाहनों से बाहर निकाला एवं उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। हादसे के बाद एक्सप्रेस-वे पर लंबा जाम लग गया। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। एक्सप्रेस-वे से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाया गया। जिसके बाद यातायात सुचारू हो सका।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia