यूपी में कोहरे का कहर: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर ट्रक से टकराई बस, 3 की मौत, 18 लोग घायल
रविवार रात करीब 11बजे से दिल्ली से लखनऊ सवारियां लेकर एक निजी बस जा रही थी। इस दौरान कोहरे कर कारण ठठिया थाना क्षेत्र के बांसुरिया गांव के पास हादसे की शिकार हो गई।
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर सोमवार को एक बस ने खड़े ट्रक में टक्कर मार दी। इससे तीन लोगों की मौत हो गई और 18 अन्य घायल हो गए। ट्रक से टकराने के बाद बस खाई में जा गिरी। मृतकों में एक ही परिवार की दो महिलाएं और एक बच्चा शामिल है, जबकि घायल यात्रियों में से चार की हालत गंभीर बताई जा रही है। मृतकों की पहचान अनीता, संजना और देवांश के रूप में हुई है। सभी घायलों का इलाज तिर्वा मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि हादसा संभवत: घने कोहरे की वजह से हुआ।
मिली जानकारी के अनुसार, रविवार रात करीब 11बजे से दिल्ली से लखनऊ सवारियां लेकर एक निजी बस जा रही थी। इस दौरान कोहरे कर कारण ठठिया थाना क्षेत्र के बांसुरिया गांव के पास हादसे की शिकार हो गई। हादसे में तीन लोगों की घटनास्थल पर मौत हो गई।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia