दिल्ली-NCR समेत उत्तर भारत में कोहरे ने बढ़ाई मुश्किलें, IMD का रेड अलर्ट, अगले 5 दिनों तक राहत के आसार नहीं
मौसम विभाग ने गुरुवार को अलर्ट जारी करते हुए कहा कि दिल्ली में अगले पांच दिनों बहुत घना कोहरा छाने का अनुमान है। आईएमडी ने दिल्ली और इससे सटे हरियाणा और चंडीगढ़ के लिए 31 दिसंबर तक घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है।
दिल्ली-एनसीआर समेत पूरा उत्तर भारत घने कोहरे और शीतलहर देखने को मिल रहा है। कड़ाके की ठंड ने दिल्लीवालों को घरों में कैद कर दिया है। पारे में गिरावट के साथ ही पहाड़ों से आ रही ठंडी हवाओं ने दिल्ली में भी सिहरन पैदा कर रही है।
मौसम विभाग ने गुरुवार को रेड अलर्ट जारी करते हुए कहा कि दिल्ली में अगले पांच दिनों बहुत घना कोहरा छाने का अनुमान है। आईएमडी ने दिल्ली और इससे सटे हरियाणा और चंडीगढ़ के लिए 31 दिसंबर तक घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है। घने कोहरे के चलते मौसम विभाग ने वाहन चालकों को फॉग लाइट का उपयोग करने और यात्रियों को एयरलाइंस, रेलवे और राज्य परिवहन के शेड्यूल के बारे में अपडेट रहने की सलाह दी है।
कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के कारण यातायात के सभी संसाधनों से सफर करने वाले लोगों की परेशानी बढ़ गई है। कोहरे के कारण ट्रेनों और विमान सेवा प्रभावित हैं। एक यात्री प्रशांत ने बताया, "इस बार ट्रेन कुछ ज्यादा ही देरी से आई। मेरी ट्रेन जब से दीन दयाल उपाध्याय स्टेशन पहुंची तभी से ना के बराबर चल रही थी। ट्रेन कल दोपहर 3.30 बजे पहुंचने वाली थी लेकिन ये रात 12.30 बजे पहुंची है। इसी कारण मैं रात में यहीं रुका रहा। यहां यात्रियों के लिए रुकने की कोई सुविधा नहीं थी। ट्रेन 8 घंटे से ज्यादा लेट हो गई।"
एक यात्री राजू कुमार ने बताया, "मुझे असम जाना था लेकिन यहां आकर मुझे पता चला कि मेरी ट्रेन रद्द कर दी गई है। रद्द करने का कोई कारण नहीं बताया गया। मुझे बताया गया है कि ट्रेन कल जाएगी।"
एक यात्री मोहम्मद शाहरुख ने बताया, "हमारी फ्लाइट 3 घंटे लेट हो गई है। हमारी फ्लाइट 7.40 बजे थी और अभी 10.30 की बता रहे हैं। हमें दिक्कत हो रही है। हमें एक कार्यक्रम में जाना था लेकिन अब हम नहीं जा सकते।"
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia