पहले बाढ़-बारिश का कहर, अब चक्रवात का मंडराया खतरा, गुजरात पर कुदरत की तिहरी मार
अहमदाबाद से लेकर वडोदरा तक और कच्छ से लेकर द्वारका तक चारों तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है। सड़कों पर सैलाब का मंजर है। सबसे ज्यादा प्रभावित इलाका वडोदरा है, जहां कई रेजिडेंशियल कंपाउंड में पानी भर गया है।
गुजरात में मूसलाधार बारिश और बाढ़ से चारों तरफ तबाही का मंजर है। घर, बाजार और सड़कें सब पानी में डूब गए हैं। बाढ़ में फंसे लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाय जा रहा है। अब तक 28 लोगों की मौत हो चुकी है। हजरों लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया जा चुका है। सेना, एनडीआरएफ और एसडीआरफ की टीमें लगातार बचाव कार्य में जुटी हुई हैं।
अहमदाबाद से लेकर वडोदरा तक और कच्छ से लेकर द्वारका तक चारों तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है। सड़कों पर सैलाब का मंजर है। सबसे ज्यादा प्रभावित इलाका वडोदरा है, जहां कई रेजिडेंशियल कंपाउंड में पानी भर गया है।
अहमदाबाद के कई हिस्सों में भारी बारिश की वजह से जलभराव हो गया है। ऐसे में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा है। कच्छ में लगातार हो रही बारिश से कांडला पोर्ट पर कामकाज में दिक्कतें आ रही हैं। जिले के कई इलाके बाढ़ की चपेट में हैं। खेड़ा में भी लगातार हो रही बारिश से बाढ़ के हालात पैदा हो गए हैं। जामनगर में भी लोग बारिश और बाढ़ की दोहरी मार झेल रहे हैं। कई इलाके पूरी तरह से पानी में डूब गए हैं।
बाढ़ और बारिश के बीच अब चक्रवात का खतरा भी मंडराने लगा है। कच्छ पर चक्रवात का खतरा मंडरा रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 24 घंटे में कच्छ में चक्रवात आने वाला है। बंगाल की खाड़ी के ऊपर सक्रिय गहरा दबाव कमजोर होने की बजाय और मजबूत होने की संभावना है। ऐसे में अहमदाबाद समेत पूरे प्रदेश में तेज हवाएं चलेंगी। आज भी कच्छ में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।
अलर्ट के अनुसार, अगले कुछ घंटे में कच्छ में चक्रवाती तूफान दस्तक दे सकता है। ऐसे में यहां के लोगों को सचेत किया गया है। प्रशासन अलर्ट मोड पर है। चक्रवात के मद्देनजर तैयारियां की गई हैं।
मौसम विभाग ने बताया कि गुजरात में फिलहाल बारिश का दौर जारी रहेगा। मछुआरों को आने वाले दो तीन दिनों तक समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी गई है। भारी बारिश की वजह से राज्य में 140 जलाशय, बांध और 24 नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। 206 बांधों में से 122 को उनके जलस्तर में तेज से हो रही वृद्धि के चलते हाई अलर्ट पर रखा गया है।
गुजरात के ज्यादातर हिस्सों में आज भी बारिश की संभावना है। मूसलाधार बारिश की वजह से कुछ जिलों के लिए अलर्ट भी जारी किया गया है। आईएमडी के अनुसार, सौराष्ट्र, कच्छ, जामनगर, पोरबंदर और द्वारका के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। राजकोट, जूनागढ़, मोरबी समेत अन्य जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia