नई सरकार के गठन के बाद 18वीं लोकसभा का पहला सत्र आज से होगा शुरू, NEET समेत कई मुद्दों पर संसद में हंगामे के आसार
संसद में कई मुद्दों पर हंगामे के आसार हैं। NEET, NET परीक्षा में हुई गड़बड़ियों, महंगाई, तेज गर्मी की वजह से हुई मौतें समेत अन्य मुद्दों पर विपक्ष सरकार को घेर सकता है। इन मुद्दों पर संसद में हंगामे के आसार हैं।
केंद्र में नई सरकार के गठन के बाद 18वीं लोकसभा का पहला सत्र आज से शुरू होने जा रहा है। संसद की कार्यवाही सुबह 11 बजे शुरू होगी। संसद सत्र के पहले दिन विपक्षी इंडिया गठबंधन के सांसद, संसद परिसर में एक साथ मार्च करेंगे। नई सरकार बनने के बाद संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ नवनिर्वाचित सांसद शपथ लेंगे।
संसद सत्र के पहले दिन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बीजेपी के सांसद भर्तृहरि महताब को लोकसभा के प्रोटेम स्पीकर के रूप में शपथ दिलाएंगी। इसके बाद महताब संसद भवन पहुंचेंगे और सुबह 11 बजे लोकसभा की कार्यवाही शुरू करेंगे।
संसद में कई मुद्दों पर हंगामे के आसार हैं। NEET, NET परीक्षा में हुई गड़बड़ियों, महंगाई, तेज गर्मी की वजह से हुई मौतें समेत अन्य मुद्दों पर विपक्ष सरकार को घेर सकता है। इन मुद्दों पर संसद में हंगामे के आसार हैं।
केंद्र सरकार ने 21 जून को सीएसआईआर-यूजीसी-नेट परीक्षा रद्द कर दी थी। इसके बाद एक दिन बाद ही राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड (एनबीई) ने नीट पीजी परीक्षा को भी स्थगित कर दिया गया था। इस मुद्दे पर केंद्र सरकार देशभर में चौतरफा घिरी हुई है। विपक्ष लगातार सवाल पूछ रहा है और परीक्षाओं में हुई गड़बड़ियों के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहरा रहा है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia