गुजरात में राजकोट के एक कोविड अस्पताल में आग का तांडव, 6 मरीजों की झुलस कर दर्दनाक मौत
गुजरात के राजकोट जिले में शुक्रवार को सुबह आग लग जाने से 6 मरीजों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि यह आग सबसे पहले आईसीयू में लगी। इस अस्पताल में कुल 30 कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा था।
गुजरात के राजकोट जिले में शिवानंद कोविड अस्पताल में आग का तांडव देखने को मिला है। भीषण आग लगने से छह लोगों की झुलस कर मौत हो गई है। अस्पताल के आईसीयू में सबसे पहले आग लगी। कोविड अस्पताल होने की वजह से आईसीयू में कुल 11 मरीज भर्ती थे, जिनमें से पांच लोगों की मौत हो गई। वहीं एक अन्य मरीज की मौत हुई है। बताया जा रहा है कि इस अस्पताल में कुल 30 मरीज भर्ती थे।
खबरों के मुताबिक, अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। बचाए गए मरीजों को अन्य कोरोना हॉस्पिटल में शिफ्ट कर दिया गया है। इससे पहले अगस्त महीने में अहमदाबाद में एक चार मंजिला हॉस्पिटल में आ लगने से 8 लोगों की मौत हो गई थी।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia