दिल्ली: जामिया नगर की इलेक्ट्रिक मोटर पार्किंग में लगी भीषण आग, 10 कार, 80 ई-रिक्शा जलकर खाक
चश्मदीदों के मुताबिक, जिस पार्किंग में आग लगी है, वहां पर ई-रिक्शा को चार्ज किया जाता है। आग सुबह पांच बजे के करीब लगी थी। आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की 11 गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
दिल्ली के जामिया नगर से भीषण आग की खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक इलेक्ट्रिक मोटर पार्किंग में भीषण आग लग गई। बताया जा रहा है कि आज यानी बुधवार सुबह इलेक्ट्रिक मोटर पार्किंग में खड़ी गाड़ियों में अचानक आग लग गई और अफरातफरी मच गई। चश्मदीदों के मुताबिक, जिस पार्किंग में आग लगी है, वहां पर ई-रिक्शा को चार्ज किया जाता है। आग सुबह पांच बजे के करीब लगी थी।
दिल्ली अग्निशमन सेवा के मुताबिक, आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की 11 गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग में कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए हैं और कई ई-रिक्शा जलकर राख हो गए। हालांकि, आग लगने की वजहों का पता नहीं चल पाया है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia