वीडियो: गुजरात के प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी भयानक आग, मौके पर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां
गुजरात के वलसाड में एक प्लास्टिक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं। मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों की ओर से आग बुझाने का काम जारी है।
गुजरात के वलसाड से बड़ी खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक वलसाड में एक प्लास्टिक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं। मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों की ओर से आग बुझाने का काम जारी है।
खबर लिखे जाने तक हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। इसके अलावा आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। हादसे का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें पूरी फैक्ट्री में आग लगी हुई है और आग की लपटे बाहर निकल रही हैं, वहीं आसमान में काले धुएं छाए हुए हैं। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि फैक्ट्री में आग कैसे लगी और उस समय यूनिट में काम चल रहा था या नहीं।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia