दिल्ली LG और केजरीवाल में फिर ठनी! विनय सक्सेना बोले- हताश हैं CM, झूठे आरोपों का लिया सहारा

दिल्ली के उपराज्यपाल (एजली) वीके सक्सेना ने कहा कि, ''उन्हें (केजरीवाल) पता होना चाहिए कि मैं किसी भी परिस्थिति में अपने संवैधानिक कर्तव्यों से विचलित नहीं होऊंगा। दिल्ली के लोगों के जीवन में सुधार के लिए मेरी प्रतिबद्धता अटूट है।''

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

दिल्ली के उपराज्यपाल (एजली) वीके सक्सेना और केजरीवाल के बीच एक बार फिर से ठन गई है। ताजा बयान दिल्ली के एलजी ने केजरीवाल को सख्त हिदायत दी है। उन्होंने ट्वीट करके कहा कि ने CM केजरीवाल ने हताशा में भटकाव की रणनीति और झूठे आरोपों का सहारा लिया। मुझे आश्चर्य नहीं होगा अगर आने वाले दिनों में मुझ पर और मेरे परिवार पर और अधिक निराधार व्यक्तिगत हमले हुए। एलजी ने आगे कहा कि उन पर और व्यक्तिगत हमले किए जाएंगे लेकिन वह अपने कर्तव्य पर डटे रहेंगे।

उन्होंने आगे कहा कि, ''उन्हें (केजरीवाल) पता होना चाहिए कि मैं किसी भी परिस्थिति में अपने संवैधानिक कर्तव्यों से विचलित नहीं होऊंगा। दिल्ली के लोगों के जीवन में सुधार के लिए मेरी प्रतिबद्धता अटूट है।''

एलजी ने कहा, ''मैंने सुशासन, भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस और दिल्ली के लोगों के लिए बेहतर सेवाओं का आह्वान किया था, लेकिन लेकिन दुर्भाग्य से माननीय मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी ने हताशा में भटाकाव की कोशिशें कीं और झूठे आरोपों का सहारा लिया।''


गौरतलब है कि सोमवार को आम आदमी पार्टी के विधायक दुर्गेश पाठक ने दिल्ली विधानसभा में आरोप लगाया था कि उप राज्यपाल वीके सक्सेना ने 2016 में खादी विकास और ग्रामोद्योग आयोग (KVIC) के अध्यक्ष रहते हुए अपने कर्मचारियों पर 1400 करोड़ रुपये के पुराने नोट बदलवाने के लिए दबाव डाला था।

दुर्गेश पाठक ने कहा, ‘‘जब वह केवीआईसी के अध्यक्ष थे, तब नोटबंदी हुई थी और वहां काम करने वाले एक खजांची ने लिखित में दिया था कि उन्हें नोट बदलने के लिए मजबूर किया गया था। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि उन्हें निलंबित कर दिया गया... लेकिन हम इसकी जांच चाहते हैं। एक समाचार रिपोर्ट भी है और प्रभावित कर्मचारियों के बयान भी हैं।''

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia