मध्य प्रदेश में भ्रष्टाचार से तंग ट्रक ऑपरेटर हड़ताल पर गए, कांग्रेस ने की तत्काल राहत देने की मांग
ट्रक ऑपरेटर्स एंड टांसपोर्ट संघ का आरोप है कि मध्य प्रदेश में परिवहन विभाग की चौकियों पर भारी भ्रष्टाचार है। साथ ही राज्य में डीजल पर सबसे ज्यादा वैट वसूला जा रहा है। इसके अलावा ट्रकों से लॉकडाउन के दौरान का भी कर मांगा जा रहा है और पेनल्टी लगाई जा रही है।
मध्य प्रदेश में परिवहन विभाग की चौकियों पर हो रहे भ्रष्टाचार और डीजल पर बढ़ा हुआ वैट लागू किये जाने के खिलाफ प्रदेश के ट्रक ऑपरेटर सोमवार से तीन दिन की हड़ताल पर चले गए हैं। इस हड़ताल का राज्य में माल परिवहन पर गहरा असर पड़ने की संभावना है। कोरोना संकट के चलते लगे लॉकडाउन के कारण पहले से ही तमाम वस्तुओं के परिवहन की व्यवस्था चरमराई हुई है। ऐसे में ट्रक ऑपरेटर्स के हड़ताल से गंभीर समस्या खड़ी होने की आशंका है।
इस बारे में ट्रक ऑपरेटर्स एंड टांसपोर्ट एसोसिएशन का कहना है कि प्रदेश में परिवहन विभाग की चौकियों पर सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार है। इन चौकियों पर अवैध वसूली की जाती है। इसके साथ ही डीजल पर राज्य में सबसे ज्यादा वैट लिया जा रहा है। आज 28 रुपये का डीजल मध्य प्रदेश में 81 रुपये से अधिक दाम पर बिक रहा है। केंद्र ने भी डीजल पर एक्साइज ड्यूटी साल 2014 से 2020 के दौरान 3.56 रुपये प्रति लीटर से बढ़ाकर 31.83 रुपये प्रति लीटर कर दिया है।
ट्रक ऑपरेटरों का आरोप है कि मध्य प्रदेश में परिवहन विभाग द्वारा लॉकडाउन के दौरान का भी कर मांगा जा रहा है और पेनल्टी भी लगाई जा रही है। इसके अलावा कोरोना काल में सभी को बीमा योजना का लाभ मिला, लेकिन जान जोखिम में डालकर जरूरी सामग्री पहुंचाने वाले ट्रक चालकों, परिचालको को बीमा योजना नहीं दी गई।
ट्रक ऑपरेटरों के हड़ताल पर जाने से राज्य के लगभग सात लाख ट्रकों और अन्य वाणिज्यिक वाहनों के पहिए थम गए हैं। इस हड़ताल का पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने समर्थन किया है। उन्होंने कहा, "प्रदेश में ट्रक और बस ऑपरेटर कोरोना के इस संकट काल को देखते हुए डीजल पर लगने वाले करों में कमी और रोड टैक्स सहित अन्य करों में राहत की मांग निरंतर कर रहे हैं। मैंने भी कई बार इनकी मांगों को दोहराया है और मुख्यमंत्री को इस संबंध में राहत प्रदान करने संबंधी पत्र भी लिखे हैं।"
कमलनाथ ने आगे कहा कि पूरे प्रदेश में बस ऑपरेटरों ने विरोधस्वरूप अपनी बसों का संचालन बंद कर रखा है और अब आज से ट्रक एसोसिएशन ने भी प्रदेश में तीन दिवसीय हड़ताल का आह्वान किया है। बसों के बंद रहने से आम जनजीवन पहले से ही प्रभावित है और ट्रक ऑपरेटर्स की हड़ताल से व्यापार-व्यवसाय प्रभावित होगा। कमलनाथ ने कहा, "कांग्रेस उनकी मांगों का समर्थन करती है और हम सरकार से मांग करते हैं कि जनहित में उनकी मांगों को तत्काल मानकर उन्हें राहत प्रदान की जाए।"
वहीं दूसरी ओर, इस तीन दिवसीय हड़ताल से ट्रक और टैंकर का परिवहन प्रभावित होने की आशंका सरकार ने भी जताई है। इसी को लेकर परिवहन विभाग के अवर सचिव आर.एन. चौहान ने सभी जिलाधिकारियों को पत्र लिखकर निर्देश दिए हैं कि ट्रक और टैंकर का परिवहन बाधित न हो, इसके इंतजाम किए जाएं।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
- Diesel Prices
- Kamalnath
- Corona Virus
- MP Truck Operators
- Truck Operators Strike
- Corruption in MP
- MP Transport Department