देश में कोरोना की डरावनी रफ्तार जारी, 24 घंटे में 5 हजार से ज्यादा नए केस मिले, संक्रमितों की संख्या 32 हजार के पार
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 5,357 मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही देश में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्य बढ़कर 32,814 पहुंच गई है।
देश में कोरोना वायर के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। ऐसे में आपको सवाधान रहने की जरूरत है और जो भी कोविड नियम हैं उन्हें एक बार फिर से पालन करने की जरूरत है। क्योंकि सावधानी ही कोरोना का बचाव है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 5,357 मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही देश में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्य बढ़कर 32,814 पहुंच गई है, जोकि चिंता की बात है।
डेली पॉजिटिविटी रेट 3.39 प्रतिशत और वीकली पॉजिटिविटी रेट 3.54 प्रतिशत रही। सक्रिय मामले कुल मामलों का 0.07 प्रतिशत और रिकवरी दर वर्तमान में 98.74 प्रतिशत है। मंत्रालय ने कहा कि इसी अवधि में 3,726 मरीज ठीक हुए हैं, जिससे ठीक होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4,41,92,837 हो गई है।
अब तक कुल 92.27 करोड़ टेस्ट किए गए, जिनमें से 1,57,894 टेस्ट पिछले 24 घंटों में किए गए।राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक कुल 220.66 करोड़ टीके की खुराक (95.21 करोड़ दूसरी खुराक और 22.87 करोड़ एहतियाती खुराक) दी जा चुकी है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 09 Apr 2023, 10:46 AM