Farmers Protest LIVE: कोर्ट की कमेटी के पास नहीं जाएंगे किसान, राकेश टिकैत बोले- MSP से भाग रही सरकार
किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा है कि किसान संगठन सुप्रीम कोर्टी की कमेटी के पास नहीं जाएंगे। उन्होंने कहा कि हम सरकार से ही बातचीत करेंगे। टिकैत ने कहा कि हमारी प्राथमिकता एमएसपी है, लेकिन सरकार इससे भाग रही है।
अखिलेश यादव बोले- किसानों के हित में फैसला नहीं आनेवाला, ये वार्ता है या बीजेपी का नया जुमला
एक तरफ नरेंद्र मोदी और उनके 2-3 अरबपति मित्र हैं दूसरी तरफ हिंदुस्तान और उसके किसान हैं, इनका अहंकार जल्द टूटेगा: प्रियंका गांधी
कमेटी भारत सरकार को बुलाएगी तब हम उसके समक्ष अपना पक्ष रखेंगे: केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर
सरकार चाहती है बातचीत से हल निकले और किसानों का आंदोलन खत्म हो: नरेंद्र सिंह तोमर
सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत, कोर्ट के प्रति हमारी प्रतिबद्धता: नरेंद्र तोम
बैठक में किसानों की शंकाओं के समाधान की कोशिश की गई, अब 19 जनवरी को 12 बजे फिर से चर्चा होगी: केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर
हमारी प्राथमिकता MSP रहेगी, सरकार MSP से भाग रही है: राकेश टिकैत
हम कोर्ट की कमेटी के पास नहीं जाएंगे, हम सरकार से ही बात करेंगे: राकेश टिकैत
बैठक के बाद किसान नेता बोले- कृषि कानूनों और एमएसपी पर कोई सामधान नहीं निकला, अगली बैठक 19 जनवरी को
सरकार और किसान संगठनों की बैठक खत्म, मिली एक और तारीख
सरकार और किसान संगठनों की बैठक खत्म हो गई है। ये नौवें दौर की बातचीत थी। आज की बैठक भी बेनतीजा रही। अब 19 जनवरी को दोपहर 12 बजे सरकार और किसानों की फिर बैठक होगी।
किसानों और सरकार के बीच कानून निरस्त करने पर गतिरोध बरकरार
किसानों और सरकार के बीच लंच ब्रेक के बाद शुक्रवार दोपहर दोबारा शुरू हुई बैठक में एमएसपी के मसले पर वार्ता हुई। तीन कृषि कानूनों को लेकर केंद्र सरकार के साथ किसान संगठनों की नौवें दौर की वार्ता दिल्ली के विज्ञान भवन में लंच ब्रेक के बाद दोबारा शुरू हो चुकी है। इस वार्ता में हिस्सा लेने वाले एक किसान नेता ने आईएएनएस को बताया कि लंच ब्रेक के बाद अब एमएसपी के मसले पर बातचीत होगी। इससे पहले नए कृषि कानूनों के विभिन्न मसलों पर बातचीत हुई लेकिन कानून को निरस्त करने की किसान संगठनों की मांग पर गतिरोध जारी रही।
पंजाब के किसान नेता और भारतीय किसान यूनियन के जनरल सेक्रेटरी हरेंद्र सिंह लाखोवाल ने आईएएनएस को बताया कि लंच से पहले जिन मसलों पर बातचीत हुई उनमें आंदोलन से जुड़े किसानों पर पंजाब और हरियाणा में दर्ज मुकदमा और आंदोलन के दौरान जान गंवाने वाले किसानों की मदद करने वालों के पीछे जांच एजेंसियों को लगाए जाने के मसले पर भी बातचीत हुई।
कोलकाता: कांग्रेस पार्टी के नेता और कार्यकर्ता नए कृषि क़ानूनों और तेल की कीमतों में बढ़ोतरी के खिलाफ विरोध रैली निकालते हुए राज्यपाल के आवास की तरफ जा रहे हैं
कोलकाता में कांग्रेस पार्टी के नेता और कार्यकर्ता नए कृषि क़ानूनों और तेल की कीमतों में बढ़ोतरी के खिलाफ विरोध रैली निकालते हुए राज्यपाल के आवास की तरफ जा रहे हैं।
सरकार और किसानों के बीच जारी 9वें दौर के वार्ता जारी है,फिलहाल अभी लंच हो गया है
जब मोदी सरकार किसानों की जमीन छीनने की कोशिश कर रही थी; तब हमने उन्हें रोका था: राहुल गांधी
मोदी सरकार का कानून वापस लेने से इनकार! किसान बोले- वापस तो लेने पड़ेंगे
सरकार और किसानों के बीच तीनों कानूनों को बातचीत जारी है। आजतक के मुताबिक कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि हम तीनों कानूनों को वापस नहीं लेंगे, लेकिन हम संशोधन करने को तैयार है। वहीं किसानों ने भी साफ कह दिया है कि तीनों कानून तो वापस लेने पड़ेंगे उससे कम हम मानेंगे नहीं।
नरेंद्र मोदी किसान की इज्जत नहीं करते, हिन्दुस्तान का किसान नहीं डरेगा, नहीं हटेगा और भागना आपको पड़ेगा: राहुल गांधी
किसानों पर आक्रमण कर रही मोदी सरकार, पहले भी उनकी जमीन छीनने की हुई थी कोशिश: राहुल गांधी
ये तीन नए कृषि कानून किसानों को खत्म करने का कानून: राहुल गांधी
दिल्ली: विज्ञान भवन में किसान नेताओं और सरकार के बीच बातचीत लंच ब्रेक के लिए रुकी
दिल्ली: राहुल और प्रियंका गांधी जंतर-मंतर पर कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस के सांसदों से मिले
दिल्ली राजभवन घेराव के बाद जंतर-मंतर के लिए निकले राहुल-प्रियंका
दिल्ली में राजभवन का घेराव करने के बाद राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा अब जंतर-मंतर जा रहे है।
बीजेपी सरकार को नए कृषि कानूनों को वापस लेना ही होगा: राहुल गांधी
दिल्ली में कांग्रेस का प्रदर्शन, राजभवन का घेराव करने की तैयारी, राहुल-प्रियंका गांधी हुए शामिल
दिल्ली में कांग्रेस का प्रदर्शन लगातार जारी है और राजभवन का घेराव करने की तैयारी है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भी दिल्ली के इस प्रदर्शन में शामिल हुए हैं। सड़कों पर कार्यकर्ताओं का हुजूम है।
दिल्ली: विज्ञान भवन में किसान नेताओं और केंद्र सरकार के बीच 9वें दौर की बैठक शुरू हुई
कांग्रेस नेता राहुल गांधी अब से कुछ देर में दिल्ली कांग्रेस के एक मार्च में शामिल होंगे
कांग्रेस नेता राहुल गांधी अब से कुछ देर में दिल्ली कांग्रेस के एक मार्च में शामिल होंगे। ये मार्च राजभवन तक जाएगा, जहां कृषि कानून के खिलाफ प्रदर्शन किया जाएगा।
दिल्ली में कांग्रेस का प्रदर्शन शुरू
डरी हुई योगी सरकार पुलिस को आगे करके जनता की आवाज को दबाना चाहती है: अजय कुमार लल्लू
तीनों काले कृषि कानून और बढ़ते तेल के दाम को लेकर राजभवन का घेराव करने जा प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू, एमएलसी दीपक सिंह, दिलप्रीत समेत कई नेताओं को गिरफ्तार किया गया है। डरी हुई योगी सरकार पुलिस को आगे करके जनता की आवाज को दबाना चाहती है।
9वें दौर की वार्ता के लिए विज्ञान भवन पहुंचे किसान, राकेश टिकैत बोले- तीनों कानून रद्द हो
नए कृषि कानूनों को लेकर केंद्र सरकार के साथ नौवें दौर की वार्ता के लिए किसान नेता विज्ञान भवन पहुंचे। बीकेयू के प्रवक्ता राकेश टिकैत कहते हैं, "सरकार को तीन कानूनों को रद्द करने और एमएसपी के लिए कानूनी गारंटी देने की योजना तैयार करने की आवश्यकता है।"
किसानों को उम्मीद नहीं है कि इस बार भी बैठक में कुछ निकलेगा
टिकरी बॉर्डर पर आज 51 वें दिन भी कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी है। एक प्रदर्शनकारी ने कहा, "सरकार के साथ हमारी पहले भी 8 बार बैठक हो चुकी है, जिसमें कोई हल नहीं निकला। किसानों को उम्मीद नहीं है कि इस बार भी बैठक में कुछ निकलेगा।"
देश के अन्नदाता अपने अधिकार के लिए अहंकारी मोदी सरकार के ख़िलाफ़ सत्याग्रह कर रहे हैं: राहुल गांधी
'जब किसानों ने कह दिया कि हम कमेटी के सामने नहीं जाने वाले तो कमेटी का कोई तुक नहीं रह जाता'
किसान नेता भूपिंदर सिंह मान ने कहा, 'जब किसानों ने कह दिया है कि हम कमेटी के सामने नहीं जाने वाले हैं तो कमेटी का कोई तुक नहीं रह जाता इसलिए मैंने कमेटी को छोड़ा है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia