Farmers Protest LIVE: किश्तों में जान लेने की बजाय सरकार बताए कितने सिर और चाहिए- किसान की मौत पर सुरजेवाला
यूपी गेट पर बैठे हुए किसान गलतान सिंह (57) की आज सर्दी के कारण मौत हो गई। रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि नए साल पर एक और किसान की कुर्बानी हो गई। बीजेपी सरकार किश्तों में जान लेने की बजाय फ़ैसला कर ले कि कितने सिर और चाहिएँ! वो खून की प्यास बुझा लें और तीन काले क़ानून वापस ले लें।
किसान आंदोलन पर बोले कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर - 4 जनवरी की बैठक में निकलेगा बेतहर नतीजा
योगेंद्र यादव बोले- सरकार ने मांग नहीं मानी तो किसान शाहजहांपुर बॉर्डर से करेंगे मार्च
आंदोलनकारी किसान संघ का कहना है कि सरकार के साथ बैठकों में किसानों द्वारा उठाए गए मुद्दों पर केवल पाँच प्रतिशत ही चर्चा हुई है
50 प्रतिशत मुद्दों को हल करने के सरकार के दावे झूठे, हमारी दो मुख्य मांगों (तीन कृषि बिलों को समाप्त करना और न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर कानूनी गारंटी) पर नहीं हुआ कोई फैसला: योगेन्द्र यादव
यदि 6 जनवरी को सरकार, यूनियनों के बीच कोई ठोस निर्णय नहीं लिया जाता है तो हम ट्रैक्टर मार्च करेंगे: किसान नेता युधवीर सिंह
अगर 4 जनवरी तक सरकार हमारे पक्ष में फैसला नहीं लेती है तो किसान संघों को मजबूत कदम उठाने होंगे: किसान नेता
किसान की मौत पर सुरजेवाला बोले- सरकार किश्तों में जान लेने की बजाय फैसला कर ले कितने सिर और चाहिए
णदीप सुरजेवाला ने कहा कि नए साल पर एक और किसान की क़ुर्बानी ! बीजेपी सरकार किश्तों में जान लेने की बजाय फ़ैसला कर ले कितने सिर और चाहिएँ ! वो खून की प्यास बुझा लें और तीन काले क़ानून वापस ले लें।
बतचीत सफल नहीं हुई तो 20 तारीख से देश में जागृति अभियान चलाएंगे किसान: योगेंद्र यादव
MSP को क़ानूनी अधिकार मिलने और तीनों कृषि क़ानूनों को खारिज करने पर सरकार टस से मस नहीं हुई है: योगेंद्र यादव
कुमारी सैलजा ने सिंघु बॉर्डर पर किसानों के बीच पहुंचकर लंगर सेवा में हिस्सा लिया
हरियाणा प्रदेश कांग्रेस की अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने नए साल के पहले दिन शुक्रवार को सिंघु बॉर्डर पर किसानों के बीच पहुंचकर लंगर सेवा में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार को तीनों 'काले कानूनों' को तत्काल निरस्त करना चाहिए तथा न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की गारंटी देने का कानून बनाना चाहिए।
यूपी गेट पर बैठे हुए किसान गलतान सिंह की सर्दी के कारण हुई मौत, किसानों में शोक की लहर
यूपी गेट पर बैठे हुए किसान गलतान सिंह (57) निवासी गांव नांगल भगवानपुर जिला बागपत की सर्दी के कारण हुई मौत। किसानों में शोक की लहर। रात को ही बिगड़ गई थी तबीयत, उसके बाद उन्हें अस्पताल जाया गया था।
बठिंडा से आया एक परिवार किसानों के समर्थन में टिकरी बॉर्डर पर चल रहे विरोध-प्रदर्शन में शामिल हुआ।
कृषि कानूनों के खिलाफ टिकरी बॉर्डर पर किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी
कृषि कानूनों के खिलाफ टिकरी बॉर्डर पर किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी। किसानों को यहां विरोध-प्रदर्शन करते हुए 37 दिन हो गए हैं।
सिंघु बॉर्डर पर खालसा यूथ ग्रुप ने पगड़ी लंगर का आयोजन किया
सिंघु बॉर्डर पर 'नगर कीर्तन' आयोजित
4 जनवरी को बैठक में कानूनों की वापसी और MSP पर कानून बनाने पर चर्चा होगी: राकेश टिकैत
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा, “4 जनवरी को होने वाली बैठक में कानूनों की वापसी और एमएसपी पर कानून बनाने पर चर्चा होगी। आज सभी लोग विधिवत रूप से इस पर चर्चा करेंगे कि पहले हुई बैठक में क्या हुआ और अगली बैठक में क्या होगा।”
सिंघु बॉर्डर पर थोड़ी देर में 80 किसान संगठनों की बैठक, आगे की रणनीति पर करेंगे चर्चा
सिंघु बॉर्डर पर थोड़ी देर में 80 किसान संगठनों की बैठक होगी। इस बैठक से पहले किसान आगे की रणनीति बनाएंगे। इससे पहले किसानों और सरकार के बीच सातवें दौर की बातचीत में पूरा समाधान तो नहीं निकला, लेकिन दो मुद्दों पर सहमति बन गई। 4 जनवरी को 8वें दौर की बैठक तय हुई है।
किसान आंदोलन के चलते चिल्ला और गाजीपुर बॉर्डर बंद
किसान आंदोलन के चलते चिल्ला और गाजीपुर बॉर्डर को बंद कर दिया गया है। इन दोनों रास्ते से दिल्ली से नोएडा और गाजियाबाद की ओर लोग आते-जाते हैं। फिलहाल, हाइवे पूरी तरह से बंद है और लोगों से डीएनडी रूट लेने की सलाह दी गई है।
आदित्यनाथ मुकदमों से किसानों की आवाज को दबाना चाहते हैं: कांग्रेस
कृषि कानूनों के खिलाफ गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी
किसान बोले- 4 जनवरी को नहीं निकला कोई हल तो और तेज होगा आंदोलन
कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर किसान डटे हुए हैं। किसानों के आंदोलन का आज 37वां दिन है। किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के सुखविंदर सिंह सभरा ने कहा कि तीनों कृषि कानून रद्द होने चाहिए, अगर 4 जनवरी को इसका कोई हल नहीं निकला तो आने वाले दिनों में संघर्ष और तेज होगा।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia