यूपी के कौशांबी में किसान की गोली मारकर हत्या, केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

एसपी ने बताया कि रामानुज की गांव के ही कुछ लोगों से रंजिश थी। मामले में परिजनों की शिकायत पर गांव के ही 6 लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर
user

नवजीवन डेस्क

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में रंजिश के चलते किसान की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक (एसपी) बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि थाना क्षेत्र के दुर्गापुर गांव निवासी रामानुज जब खेत से घर लौट रहे थे तभी रास्ते में कुछ लोगों ने उनके सिर और सीने में गोली मार दी जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू की।

एसपी ने बताया कि रामानुज की गांव के ही कुछ लोगों से रंजिश थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि मामले में परिजनों की शिकायत पर गांव के ही 6 लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia