मॉस्को में आज चीनी विदेश मंत्री वांग यी से मुलाकात करेंगे एस. जयशंकर, LAC पर खत्म होगा तनाव?
भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर शंघाई सहयोग संगठन की बैठक में हिस्सा लेने के लिए रूस में हैं। एससीओ के अलावा विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बुधवार को रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव से मुलाकात की। दोनों नेताओं की ये मुलाकात रूस की राजधानी मॉस्को में हुई।
पूर्वी लद्दाख में एलएसी पर भारत और चीन के बीच तनाव बरकरार है। तनाव के बीच विदेश मंत्री डॉ. एस.जयशंकर आज शाम 6 बजे रूस के मॉस्को चीनी स्टेट काउंसलर और विदेश मंत्री वांग यी से मुलाकात करेंगे। कहा जा रहा है कि इस दौरान मौजूदा एलएसी विवाद पर चर्चा होगी।
भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर शंघाई सहयोग संगठन की बैठक में हिस्सा लेने के लिए रूस में हैं। एससीओ के अलावा विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बुधवार को रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव से मुलाकात की। दोनों नेताओं की ये मुलाकात रूस की राजधानी मॉस्को में हुई।
एस जयशंकर ने रूस के विदेश मंत्री से मुलाकात करने के बाद ट्वीट कर लिखा, ‘‘विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव से इस बार व्यक्तिगत रूप से मिल कर खुशी हुई। अच्छी वार्ता हुई, जिसमें हमारे विशेष एवं विशेषाधिकार वाली रणनीतिक साझेदारी प्रदर्शित हुई। अंतरराष्ट्रीय स्थिति पर हमारे बीच हुई बातचीत काफी मायने रखती है।”
आज मॉस्को में भारत चीन के विदेश मंत्रियों की बैठक से पहले रूस के मिशन के उप प्रमुख रोमन बाबुश्किन ने कहा कि रूस भारत-चीन के बीच बातचीत के हर-एक प्रयास को प्रोत्साहित करेगा, जिससे कि दोनों देशों के बीच तनाव को खत्म किया जा सके। बाबुश्किन ने प्रेस से बात करते हुए कहा कि एससीओ चार्टर यह नहीं कहता है कि दो सदस्य देश किसी विवाद में शामिल रहें, लेकिन यह आपसी विश्वास, सहयोग को बढ़ाने, समान हित और अन्य सदस्य देशों के बीच बातचीत का अवसर पैदा कराता है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia