पश्चिम बंगाल के बीरभूम में कोयला खदान में विस्फोट, 5 लोगों की मौत, कई अन्य घायल

पुलिस ने बताया कि यह घटना सोमवार सुबह करीब साढ़े 10 बजे भदुलिया ब्लॉक की एक कोयला खदान में हुई। कोयला खदान में विस्फोट उस समय हुआ जब गंगारामचक और गंगारामचक-भदुलिया कोयला खदानों में विस्फोटों के लिए डेटोनेटर ले जाए जा रहे थे।

पश्चिम बंगाल के बीरभूम में कोयला खदान में विस्फोट, 5 लोगों की मौत, कई अन्य घायल
पश्चिम बंगाल के बीरभूम में कोयला खदान में विस्फोट, 5 लोगों की मौत, कई अन्य घायल
user

नवजीवन डेस्क

पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में सोमवार को एक कोयला खदान में विस्फोट हो जाने से पांच लोगों की मौत हो गई और कई अन्य लोग घायल हो गए। पश्चिम बंगाल विद्युत विकास निगम लिमिटेड (डब्ल्यूबीपीडीसीएल) ने कहा है कि उसकी खदान में विस्फोट के कारण पांच लोगों की मौत हुई है।

पुलिस ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि बचाव अभियान जारी है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना सोमवार सुबह करीब साढ़े 10 बजे भदुलिया ब्लॉक की एक कोयला खदान में हुई। उन्होंने कहा, ‘‘अभी तक हमने चार शव बरामद किए हैं। बचाव अभियान जारी है।’’


वहीं डब्ल्यूबीपीडीसीएल के एक अधिकारी ने बताया कि कोयला खदान में विस्फोट उस समय हुआ जब गंगारामचक और गंगारामचक-भदुलिया कोयला खदानों में विस्फोटों के लिए डेटोनेटर ले जाए जा रहे थे। प्रथमदृष्ट्या घटना का कारण डेटोनेटरों में विस्फोट को माना जा रहा है। पुलिस मामले की जांच की बात कह रही है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia