एमपी, राजस्थान समेत पांच राज्यों में चुनाव तारीखों का ऐलान, 11 दिसंबर को आएंगे नतीजे
मध्य प्रदेश और मिजोरम में एक चरण में 28 नवंबर और छत्तीसगढ़ में 12 और 20 नवंबर को दो चरणों में वोट डाले जाएंगे। जबकि राजस्थान और तेलंगाना में 7 दिसंबर को एक चरण में चुनाव होगा। सभी राज्यों के चुनाव के नतीजे 11 दिसंबर को आएंगे।
चुनाव आयोग ने शनिवार को राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया। शनिवार को मुख्य निर्वाचन आयुक्त ओ पी रावत ने एक प्रेस कांफ्रेस कर ऐलान किया कि मध्य प्रदेश और मिजोरम में एक चरण में 28 नवंबर और छत्तीसगढ़ में 12 और 20 नवंबर को दो चरणों में वोट डाले जाएंगे। जबकि राजस्थान और तेलंगाना में 7 दिसंबर को एक चरण में चुनाव होगा। सभी राज्यों के चुनाव के नतीजे 11 दिसंबर को आएंगे।
इसके साथ ही आयोग ने कर्नाटक की 3 लोकसभा सीटों पर भी उपचुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। ओ पी रावत ने बताया कि कर्नाटक की शिमोगा, बेल्लारी और मांड्या लोकसभा सीटों पर 3 नवंबर को उपचुनाव होंगे।
चुनाव आयोग के ऐलान के साथ ही इन सभी राज्यों में चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है। मुख्य चुनाव आयुक्त ओपी रावत ने तारीखों का ऐलान करते हुए कहा कि 15 दिसंबर से पहले सभी चुनावी प्रक्रियाएं पूरी कर ली जाएंगी और सभी राज्यों के चुनाव में आधुनिक ईवीएम और वीवीपैट का इस्तेमाल किया जाएगा।
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में विधानसभा की 230 सीटें हैं। 2013 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 165 और कांग्रेस ने 58 सीटें जीती थीं। शिवराज सिंह चौहान राज्य के मुख्यमंत्री हैं। वे पहली बार 29 नवंबर 2005 को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री बने थे। शिवराज सिंह से पहले बाबूलाल गौर प्रदेश के मुख्यमंत्री थे।
छत्तीसगढ़ में विधानसभा की 90 सीटें हैं। 2013 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 49 और कांग्रेस ने 39 सीटें जीती थीं। रमन सिंह राज्य के मुख्यमंत्री हैं। वे पहली बार 7 दिसंबर 2003 को प्रदेश के मुख्यमंत्री बने थे।
राजस्थान में विधानसभा की 200 सीटें हैं। बीजेपी के पास 160 और कांग्रेस के पास 25 सीटें हैं। 12 सीटें अन्य के पास हैं और 3 सीटें खाली पड़ी हैं। राज्य में बीजेपी की सरकार है और वसुंधरा राजे मुख्यमंत्री हैं।
तेलंगाना में विधानसभा की 119 सीटें हैं। टीआरएस के पास 119, कांग्रेस के पास 13, एआईएमआईएम के पास 7, बीजेपी के पास 5, टीडीपी के पास 3 और सीपीआईएम के पास एक सीट है। चंद्रशेखर राव राज्य के कार्यवाहक मुख्यमंत्री हैं।
मिजेरम में विधानसभा की 40 सीटें हैं। कांग्रेस के पास 34 सीटें हैं। वहीं एमएनएफ के पास 5 और एमपीसी के पास 1 सीट है। राज्य में कांग्रेस की सरकार है और लाल थान्हावला मुख्यमंत्री हैं।
राज्यों में सरकारों का कार्यकाल इस तारीख को हो रहा है खत्म
· राजस्थान सरकार का कार्यकाल 20 जनवरी, 2019 तक है।
· मध्य प्रदेश सरकार का कार्यकाल 7 जनवरी, 2019 तक है।
· छत्तीसगढ़ सरकार का कार्यकाल 5 जनवरी, 2019 तक है।
· मिजोरम सरकार का कार्यकाल 15 दिसम्बर, 2018 तक है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
- Election Commission
- Madhya Pradesh
- Assembly Elections
- चुनाव आयोग
- Telangana
- Rajsthan
- मध्य प्रदेश
- राजस्थान
- छत्तीसगढ़
- Chhatisgarh
- विधानसभा चुनाव
- तेलंगाना
- मिजोरम