नागालैंड, मेघालय और त्रिपुरा में विधानसभा चुनावों का ऐलान आज, EC करेगा प्रेस कांफ्रेंस

नगालैंड, मेघालय और त्रिपुरा विधानसभा का कार्यकाल क्रमश: 12 मार्च, 22 मार्च और 15 मार्च को पूरा हो रहा है। अब इससे पहले इन राज्‍यों में नई सरकार का गठन करना है।

फोटो: Getty Images
फोटो: Getty Images
user

नवजीवन डेस्क

आज चुनाव आयोग नगालैंड, मेघालय और त्रिपुरा में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान करेगा। खबरों के मुताबिक, दोपहर 2.30 बजे चुनाव आयोग प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा।

नगालैंड, मेघालय और त्रिपुरा विधानसभा का कार्यकाल क्रमश: 12 मार्च, 22 मार्च और 15 मार्च को पूरा हो रहा है। अब इससे पहले इन राज्‍यों में नई सरकार का गठन करना है।

साल 2018 में विधानसभा के नतीजे

त्रिपुरा विधानसभा चुनाव की बात करे तो 2018 बीजेपी को 35, सीपीएम को 16 और आईपीएफटी को 8 सीटें मिली थी। नागालैंड विधानसभा चुनाव की बात के तो 2018 एनडीपीपी को 42, बीजेपी को 12, एनपीएफ को 4 और अन्य को 2 सीटें मिली थी। मेघालय विधानसभा की बात करे तो साल 2018 में कांग्रेस को 21, एनपीपी को 19, बीजेपी को 2, यूडीपी को 6 और अन्य को 11 सीटें मिली थी।


इस साल नौ राज्यों में होने हैं चुनाव 

इस साल नौ राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं। इनमें त्रिपुरा, मेघालय, नगालैंड, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, मिजोरम, राजस्थान, तेलंगाना शामिल है। इसके ठीक बाद अगले साल यानी 2024 की शुरुआत में लोकसभा चुनाव होना है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 18 Jan 2023, 10:29 AM