बीजेपी विधायक पर चला चुनाव आयोग का डंडा, अभिनंदन की तस्वीर को फेसबुक से हटाने का दिया आदेश

लोकसभा चुनाव की घोषणा होते ही चुनाव आयोग का डंडा भी चलना शुरू हो गया है। आयोग ने बीजेपी विधायक ओमप्रकाश शर्मा पर सख्ती दिखाते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर शेयर की गई विंग कमांडर अभिनंदन की तस्वीर हटाए।

फोटो: सोशल मीडिया 
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

चुनाव आयोग ने राजनीतिक दलों को हिदायत देते हुए कहा था कि एयर स्ट्राइक और अभिनंदन की तस्वीरों का इस्तेमाल चुनाव प्रचार के लिए न किया जाए। इसके बावजूद बीजेपी नेता एयर स्ट्राइक और अभिनंदन की तस्वीर को चुनावी माहौल में भूनाने की कोशिश में जुटे हुए हैं। इसी कड़ी में बीजेपी विधायक ओमप्रकाश शर्मा पर चुनाव आयोग का डंडा चला है। चुनाव आयोग ने बीजेपी विधायक ओमप्रकाश शर्मा को सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक से शेयर की गई विंग कमांडर अभिनंदन की तस्वीर हटाने के आदेश दिए हैं। बता दें कि चुनाव आयोग का फोकस इस बार सोशल मीडिया पर भी बना हुआ है।

खबरों के मुताबिक, 1 मार्च को दिल्ली के बीजेपी विधायक ओमप्रकाश शर्मा ने दो पोस्टर शेयर किए थे। इन दोनों तस्वीरों में भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान की फोटो सहित, पीएम मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की फोटो भी थी। ओमप्रकाश शर्मा ने अभिनंदन की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था कि मोदी जी द्वारा इतने कम समय में बहादुर अभिनंदन को वापस लाना भारत की बहुत बड़ी कूटनीतिक विजय है। वहीं दूसरे पोस्टर में लिखा गया था, “झुक गया है पाकिस्तान, लौट आया है देश का वीर जवान”।

वहीं इस मामले पर ओपी शर्मा ने सफाई देते हुए कहा कि, “चुनाव आयोग ने मंगलवार रात को मुझे नोटिस भेजा है। यह पोस्ट लोकसभा चुनाव की तारीखें घोषित होने से पहले किया गया था। समझ नहीं पा रहा हूं, चुनाव आयोग कैसे काम कर रहा है।”

खबरों के मुताबिक चुनाव आयोग को उसके मोबाइल एप सी-विजिल के जरिये शिकायत मिली थी। इस एप के लांच के दौरान चुनाव आयोग ने दावा किया था कि शिकायत मिलने के बाद 100 मिनट के अंदर कार्रवाई की जाएगी।

इसे भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव में गड़बड़ी करने वालों की खैर नहीं, आयोग ने लांच किया सी-विजल एप, जानें क्या है खासियत

गौरतलब है कि चुनाव आयोग राजनीतिक दलों से पहले ही कह चुका है कि कोई भी पार्टी अपने बैनर, पोस्टरों में भारतीय सेना या सेना के किसी जवान की फोटो का इस्तेमाल न करें। चुनाव आयोग ने इसके लिए सोशल नेटवर्किंग साइटस फेसबुक और ट्विटर को भी लोकसभा चुनाव के तहत कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

बता दें कि चुनाव आयोग ने 10 मार्च को लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया था। चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही आचार संहिता भी लागू हो गई थी। लोकसभा चुनाव के लिए 11 अप्रैल से 19 मई तक 7 फेज में वोटिंग होगी। इस चुनाव के नतीजे 23 मई को घोषित किए जाएंगे।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 13 Mar 2019, 11:07 AM