कोरोना का असर: अटारी-वाघा बॉर्डर रिट्रीट समारोह में नहीं होगी पब्लिक एंट्री, अनिश्चितकाल के लिए निलंबित
भारत और पाकिस्तान पारंपरिक रूप से कई वर्षों से सीमा पर ध्वजारोहण समारोह की मेजबानी कर रहे हैं और इस कार्यक्रम में दोनों देशों के लोग बड़ी संख्या में भाग लेते है।
अधिकारियों ने कहा कि पंजाब में अमृतसर के पास अटारी में अटारी-वाघा संयुक्त चेक पोस्ट पर दैनिक ध्वजारोहण र्रिटीट समारोह के सार्वजनिक दर्शन को एहतियात के तौर पर अनिश्चित काल के लिए निलंबित कर दिया गया है।
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक अधिकारी ने आईएएनएस को बताया कि यहां से करीब 30 किलोमीटर दूर अटारी-वाघा जेसीपी में अगले आदेश तक जनता को अनुमति नहीं दी जाएगी।
पिछले साल भी, बीएसएफ ने महामारी के कारण र्रिटीट समारोह को स्थगित कर दिया था।
भारत और पाकिस्तान पारंपरिक रूप से कई वर्षों से सीमा पर ध्वजारोहण समारोह की मेजबानी कर रहे हैं और इस कार्यक्रम में दोनों देशों के लोग बड़ी संख्या में भाग लेते है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia