मध्य प्रदेश के जबलपुर समेत 6 जिलों में भूकंप के झटके, डिंडौरी रहा भूकंप का केंद्र, सहमे लोग
महाकौशल अंचल का डिंडौरी जिला भूकंप का केंद्र रहा, जहां सुबह 8 बजकर 43 मिनट पर अचानक से धरती हिलने लगी, जैसे ही धरती हिली तो लोग डर गए और अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए।
मध्य प्रदेश के 6 जिलों में भूकंप के झटकों को महसूस किया गया है। डिंडौरी, जबलपुर, मंडला, अनूपपुर, बालाघाट और उमरिया जिले में महसूस हुए। घबराए हुए लोग घरों से बाहर आ गए। भूकंप की तीव्रता 4.3 बताई जा रही है।
महाकौशल अंचल का डिंडौरी जिला भूकंप का केंद्र रहा, जहां सुबह 8 बजकर 43 मिनट पर अचानक से धरती हिलने लगी, जैसे ही धरती हिली तो लोग डर गए और अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए। वहीं जबलपुर में भी भूकंप के झटके लगने के बाद स्कूलों में बच्चों को बाहर निकाल लिया गया।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia